‘भाजपा सरकार चीन से खरीदती है ज्यादा सामान’, राहुल गांधी ने शेयर किया ‘मोदी vs मनमोहन’ का ये ग्राफ
rahul on india and china dispute : वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव (india china face off) के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी (rfahul gandhi) मोदी सरकार (modi govt) पर लगातार हमलावर है. उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रखा. चीन के 59 ऐप को भारत में बैन करने के सरकार के फैसले के एक दिन बाद राहुल ने एक अन्य ट्वीट किया और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
rahul on india and china dispute : वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष करने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रखा. चीन के 59 ऐप को भारत में बैन करने के सरकार के फैसले के एक दिन बाद राहुल ने एक अन्य ट्वीट किया और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
कांग्रेस नेता राहुल ने आज ट्वीट कर यूपीए सरकार के दौरान चीन से होने वाले व्यापार और सामान खरीदने का तुलनात्मक ग्राफ सोशल मीडिया पर साझा किया. ग्राफ में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान चीन से खरीदे जाने वाले सामनों का तुलनात्मक ग्राफ नजर आ रहा है.
राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि आंकड़े झूठ नहीं बोलते…भाजपा कहती है…मेक इन इंडिया और भाजपा करती है…चीन से खरीदो ( Buy from China)’ आपको बता दें कि इस सबके बीच पीएम मोदी आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. उनके संबोधन के पहले राहुल ने यह ट्वीट वार करने का काम किया है.
Also Read: Unlock 2 : अनलॉक 2.0 में जानिए क्या खुलेगा क्या होगा अब भी बैन, पूरी जानकारी एक जगह
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी तत्काल वापस ले सरकार
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और मध्य वर्ग को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि तत्काल वापस ली जाए. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी, बेरोजगारी और ‘आर्थिक तूफान’ के इस दौर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके सरकार आम लोगों पर सीधी चोट कर रही है.
Facts don’t lie.
BJP says:
Make in India.BJP does:
Buy from China. pic.twitter.com/hSiDIOP3aU— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 30, 2020
राहुल लगातार हैं मोदी सरकार पर हमलावर
गौर हो कि राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार ने चीनी अतिक्रमण के सामने सरेंडर कर दिया है. कांग्रेस नेता का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने के बाद आया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है. यहां चर्चा कर दें कि 15-16 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक अधिकारी सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.
Posted By : Amitabh Kumar