21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष के नेताओं के फोन से छेड़छाड़ की कोशिश? जानें मामले पर क्या बोले राहुल गांधी

पहले, मैं सोचता था कि नंबर 1 पीएम मोदी हैं, नंबर 2 अडानी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं, लेकिन यह गलत है. जानें क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के आईफोन से सरकार प्रायोजित हैकर्स द्वारा छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है. यह सब अदाणी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह दावा भी किया कि गौतम अदाणी देश में नंबर एक हैं और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नंबर आता है. आगे राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज न्याय है. यदि न्याय नहीं मिलेगा तो देश आगे नहीं बढ़ेगा.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जब भी अदाणी से जुड़ा मामला उठाया जाता है तो एजेंसियों को जासूसी में लगा दिया जाता है. उन्होंने एक पुरानी कहानी का उल्लेख किया और कहा कि नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अदाणी में है, तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं और बैठा हुआ है. हकीकत यह है कि सत्ता अदाणी जी के हाथ में हैं. उन्होंने दावा किया उनके कार्यालय के कई लोगों, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं के आईफ़ोन को सरकार प्रायोजित हैकर्स ने निशाना बनाया है.

पावर किसी और के हाथ में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आत्मा अदाणी में है…असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है. जैसे ही हम अदाणी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं… अभी नंबर-1 अदाणी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं.

फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश

TMC नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना(UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा ने कहा है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से अलर्ट का मैसेज मिला है कि उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है. इसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है. यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है. कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है… यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आता है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं.

Also Read: MP Election : सपा के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी को कहा मूर्ख – वंशहीन, सीट शेयरिंग पर SP – कांग्रेस भिड़े..

आप मेरा फोन ले जा सकते हैं, मैं डरता नहीं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अदाणी का जिक्र होते ही खुफिया एजेंसियां, जासूस तैनात हो जाते हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऐप्पल’ फोन पर मिली चेतावनी पढ़कर सुनाई और दावा किया कि विपक्ष के कई नेताओं को ऐसी चेतावनी मिली है. जितनी मर्जी हो, उतना फोन टैप करें, आप मेरा फोन ले जा सकते हैं, मैं डरता नहीं हूं. सरकार ध्यान भटकाने की राजनीति में लिप्त है.

Also Read: ‘कांग्रेस सत्ता में आयी तो देशभर में जाति आधारित जनगणना कराएंगे’, तेलंगाना में बोले राहुल गांधी

बीजेपी ने क्या दी प्रतिक्रिया

एप्पल द्वारा कुछ विपक्षी नेताओं को उनके आईफोन पर ‘सरकार-प्रायोजित हमले’ के बारे में आगाह किए जाने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एप्पल को स्पष्ट करना है, उन्हें प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए. राहुल गांधी ने पहले पेगासस के बारे में दावे किए थे लेकिन उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के समक्ष आईफोन जमा करने से इनकार कर दिया.

Also Read: राहुल गांधी का तंज- ‘मणिपुर से ज्यादा पीएम मोदी को इजराइल की चिंता’, कहा- जातीय आधार पर बंट गया मणिपुर

आपको बता दें कि विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें एप्पल से संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें आगाह किया गया है कि सरकार प्रायोजित हैकर्स ने उनके आईफोन में कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इस दावे के पक्ष में स्क्रीनशॉट भी शेयर किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें