‘संसद में आरोपों का जवाब दूंगा’, बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी कई सवालों से बच रहे हैं
Rahul Gandhi Attack on PM Modi : जो आरोप संसद में लगे हैं, उनके जवाब संसद में ही दूंगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कह दी ये बात...राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि मैं संसद में बोलना चाहता हूं, चार मंत्रियों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरे भाषण को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. मैं अपनी बात रखना चाहता हूं मुझे बोलने दिया जाए. अदाणी के मुद्दे पर पीएम मोदी डरे हुए हैं और मुद्दे को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. मैं एक सांसद हूं इसलिए मुझे संसद में बोलने दिया जाए.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चार मंत्रियों ने मुझपर आरोप लगाये हैं. इसपर मैं अपनी बात रखना चाहता हूं. मुझपर जो आरोप लगाये गये हैं उसका जवाब मैं पहले संसद में देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी और अदाणी के रिश्ते पर सवाल उठाये, मेरे भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया. मोदी सरकार अदाणी मामले से डरी हुई है. प्रधानमंत्री कई सवालों से बच रहे हैं.
मैं संसद में बोलना चाहता हूं : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि मैं संसद में बोलना चाहता हूं, चार मंत्रियों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं, मुझे जवाब देने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि मैं आशान्वित हूं, हालांकि बहुत आश्वस्त नहीं हूं कि वे मुझे शुक्रवार को संसद में बोलने देंगे. एक सांसद के तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी है कि संसद में जवाब दूं, उसके बाद ही मैं मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे सकता हूं.
एक मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज मेरे पहुंचने के एक मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अदाणी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया. उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो. उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला भ्रमित करने का मामला है. सरकार और प्रधानमंत्री अदाणी के मुद्दे से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये तमाशा खड़ा किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस क्रम में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुझे लगता था कि राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं, उनकी मानसिक आयु 5 साल से ही कम लगती थी लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने विदेश जाकर आलोचना की है यह देश की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. मुझे तो उनके भारतीय होने में ही संदेह है. इधर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए. देश राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है. सारे सांसद उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। विदेशी धरती पर इस तरह की बात बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए.
Also Read: माफी मांगने के सवाल पर बचते नजर आये राहुल गांधी, कहा- भारत विरोधी कुछ नहीं बोला
भारत या भारतीय संसद के खिलाफ कुछ नहीं कहा
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संबंध में उनकी टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बीच गुरुवार को कहा कि उन्होंने भारत या भारतीय संसद के खिलाफ कुछ नहीं कहा है और यदि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति मिलेगी तो वह इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे. राहुल गांधी बुधवार को लंदन से स्वदेश लौटने के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण में गुरुवार को पहली बार संसद पहुंचे. कांग्रेस नेता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें सदन अपनी बात रखने देने का भी आग्रह किया.
भाषा इनपुट के साथ