20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- ‘जानबूझ कर मणिपुर को जलने दिया, संसद में उड़ाया गया मजाक’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर महीनों से जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी इससे बेखबर हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ नहीं किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर महीनों से जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी इससे बेखबर हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर कुछ नहीं किया. राहुल ने आरोप लगाया कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई. उन्होंने कहा कि अगर मणिपुर को लेकर पीएम मोदी गंभीर होते तो राज्य की हालत को संभालने का जिम्मा सेना को दे देते. सेना दो से तीन दिन में स्थिति सामान्य कर सकती थी, लेकिन पीएम मोदी यह नहीं कर रहे हैं.

मणिपुर जल रहा है और पीएम मोदी हंस रहे

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मणिपुर जल रहा है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है. निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है, लेकिन पीएम मोदी अपने दो घंटे के भाषण में मणिपुर का जिक्र कुछ मिनट के लिए करते हैं. वे अपने भाषण के दौरान हंस रहे थे और उनके मंत्री उनके भाषण पर मजे लेकर ताली बजा रहे थे.

मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अपने 19 साल के अनुभव में मणिपुर में जो देखा और सुना, वैसा कभी नहीं देखा. संसद में मैंने कहा था ‘पीएम और एचएम ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिय गया’ . ये खोखले शब्द नहीं हैं. मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उस व्यक्ति को मार देंगे. जब हम कुकी क्षेत्र गये तो वहां हमें बताया गया कि अगर हमारे साथ कोई भी मैतेई व्यक्ति होगा, तो वे उसे गोली मार देंगे…तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं.

पीएम मोदी मणिपुर पर बोलते क्यों नहीं?

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अगर मणिपुर जा नहीं सकते, कोई बात नहीं. लेकिन क्या वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल भी नहीं सकते. मुझे बहुत अफसोस है कि एक ओर तो मणिपुर जल रहा है वहीं हमारे प्रधानमंत्री हंस रहे हैं, जोक प्रस्तुत कर रहे हैं और मणिपुर पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. यह एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है. वे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें सबके बारे में सोचना चाहिए.

अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा का विषय मणिपुर था मैं नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में विषय मैं नहीं था और ना ही कांग्रेस पार्टी थी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का विषय था मणिपुर. लेकिन पीएम ने मणिपुर को फोकस नहीं किया. यह इस बात का प्रमाण है कि मणिपुर में जो कुछ हो रहा है उसे पीएम बंद नहीं कराना चाहते हैं. वे यह नहीं चाहते हैं कि मणिपुर में हिंसा बंद हो. वे मणिपुर को जलाना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री को मेरा चेहरा पसंद नहीं

राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि उन्हें चर्चा के दौरान काफी कम समय के लिए टीवी पर दिखाया गया इसके बारे में उनका क्या कहना है? इसपर राहुल गांधी ने कहा कि शायद पीएम मोदी को मेरा चेहरा पसंद नहीं है, इसलिए मुझे टीवी पर ज्यादा समय के लिए दिखाया नहीं जाता है. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चर्चा में मुझे जिस बात को उठाना था मैंने उठाया. आगे भी मैं वहीं करूंगा, जहां कहीं भी भारत माता की हत्या होगी और आम आदमी के अधिकारों का हनन होगा मैं अपनी आवाज बुलंद करूंगा.

विरोधी स्वर को संसद में दबाया जा रहा

राहुल गांधी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि आज स्थिति यह हो गयी है कि संसद में अगर कोई प्रधानमंत्री और सरकार से सवाल पूछता है और उनका विरोध करता है, उसे सदन से निलंबित कर दिया जाता है. यह आम आदमी की आवाज को दबाने का तरीका है. प्रधानमंत्री ने मणिपुर के सीएम को नहीं बदला, जबकि वे प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाने में पूरी तरह विफल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें