सस्ता गैस सिलेंडर और सुलभ रेल यात्रा चाहिए या फिर शहंशाह के बुत…, पीएम मोदी पर राहुल गांधी का कटाक्ष

‘गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया, किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गयी...जानें कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर क्या लिखा...

By Amitabh Kumar | December 30, 2023 2:27 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया और दो नयी अमृत भारत व छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस खबर के इतर कांग्रेस के सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटेफार्म एक्स पर एक रेलवे स्टेशन की तस्वीर शेयर की और केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. उनके इस पोस्ट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या कहा पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी ने

सोशल मीडिया प्लेटेफार्म एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा कि ‘गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया, किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गयी, प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए, निजीकरण के द्वार खोल दिये गए. कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था? भारत की जनता को क्या चाहिए? सस्ता गैस सिलेंडर एवं सुलभ रेल यात्रा? या ‘शहंशाह के बुत’ के साथ तस्वीर? आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया हो. इससे पहले भी कई मुद्दों को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर चुके हैं.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सीट शेयरिंग से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया में टकराव? इन राज्यों में फंस सकता है पेंच

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कर रही है बीजेपी पर प्रहार

अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस और विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता ने रेलवे किराये और रसोई गैस की कीमत को लेकर मोदी सरकार को घेरा है.

Also Read: ‘बीजेपी देश को गुलामी के दौर पर ले जाना चाहती है’, नागपुर रैली में राहुल गांधी ने BJP, RSS पर बोला हमला

Next Article

Exit mobile version