प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आखिर इतना डर क्यों? राहुल गांधी ने कसा तंज

आपको बता दें कि कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 3:31 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा से अयोग्य करार दिये जाने के बाद से ज्यादा हमलावार हो गये हैं. वे लगातार केंद्र की मोदी सरकार से वाल कर रहे हैं. ताजा मामला सोमवार का है. जी हां…सोमवार को कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अदाणी समूह में जनता के पैसे का निवेश क्यों किया जा रहा है और सरकार इसकी जांच कराने से डर क्यों रही है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एलआईसी की पूंजी, अडाणी को! एसबीआई की पूंजी, अडाणी को! ईपीएफओ की पूंजी भी, अडाणी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?’’ राहुल गांधी ने सवाल किया, प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?’’

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट

आपको बता दें कि कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेर-फेर सहित कई आरोप लगाए थे. अदाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है.

Also Read: ‘सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’, उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दे दी ऐसी चेतावनी
गांधी परिवार खुद को मानता है ‘‘सबसे अलग, संविधान से ऊपर’’

इधर भाजपा ने सोमवार को गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह खुद को ‘‘सबसे अलग, कुलीन व संविधान से ऊपर’’ मानता है. राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के बाद से विपक्षी दल कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो भाजपा और न ही सरकार का, मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वायनाड के सांसद को अयोग्य घोषित किये जाने से कोई लेना-देना है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version