Loading election data...

‘असत्याग्रही !’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष

rahul gandhi attack on pm modi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमला किया है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने को लेकर उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘असत्याग्रही!''

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2020 12:24 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमला किया है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने को लेकर उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘असत्याग्रही!”

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा, कि रीवा का यह सौर ऊर्जा संयंत्र इस पूरे क्षेत्र को इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केन्द्र बनाने में मदद करेगा. उन्होंने यह भी कहा, कि आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी जुड़ गया है.

डीके शिवकुमार ने कहा: गौरतलब है कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का कहना है कि दो साल पहले कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की सौर उर्जा परियोजना आरंभ हुई तो ऐसे में रीवा की 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एशिया में सबसे बड़ी कैसे हुई.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा है उसे प्राप्त करने के लिये प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा. उन्होंने बताया कि रीवा के सौर संयंत्र में उत्पादित 24% बिजली की आपूर्ति दिल्ली मेट्रो को की जा रही है और बाकी का उपयोग मध्यप्रदेश कर रहा है.

रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का लोकार्पण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 11 बजे विश्व की बड़ी सौर परियोजनाओं में शामिल रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना का लोकार्पण किया. लगभग 4,000 करोड़ रूपये की लागत वाली 750 मेगावाट की इस परियोजना में पूर्ण क्षमता से सौर ऊर्जा का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है.

राहुल गांधी लगातार हमलावर: आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं. चाहे कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला हो या फिर भारत का चीन के साथ तनाव…हर मामले में वे पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर घेरते नजर आ रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version