Loading election data...

‘चीन सीमा के अंदर घुस गया है, पीएम चुप बैठे हैं’ भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज

rahul gandhi , india china dispute, pm modi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत चीन सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में घुसने के बाद भी चुप रहे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मामले से गायब दिख रहे हैं.

By AvinishKumar Mishra | June 10, 2020 10:38 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत चीन सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में घुसने के बाद भी चुप रहे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मामले से गायब दिख रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि चीनी सैनिक लगातार सीमा के अंदर आ रहे हैं, लेकिन सरकार इसपर खामोशी ओढ़े हुई है. पीएम मोदी को इसपर चुप्पी तोड़नी चाहिए. बता दें कि भारत चीन सीमित विवाद से अबतक पीएम मोदी ने कोई बयान नहीं दिया है.

Also Read:
लद्दाख में भारत के सामने झुका चीन, 2.5 KM पीछे हटानी पड़ी सेना, आज फिर मेजर जनरल लेवल की वार्ता

राहुल ने कल पूछा था सवाल – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को रक्षा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने अपने लिखा था कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय सीमा पर कब्जा कर लिया है. क्या मेरे इस सवाल का रक्षा मंत्री जवाब दे सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि अगर रक्षा मंत्री के साथ पर ट्वीट खत्म हो जाये तो इस सवाल का जवाब दे सकते हैं.

पूर्व सैन्य अधिकारियों ने बताया राष्ट्रहित के खिलाफ- राहुल गांधी के बयान को पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रहित के खिलाफ बताया. एजेंसी के अनुसार नौ सैन्य अधिकारियों ने राहुल गांधी के कब्जे वाले बयान की कड़ी निन्दा की. अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा ऐसे वक्त में इस तरह का बयान गैर जिम्मेदाराना है और राष्ट्रहित के खिलाफ है.

शाह के बयान के बाद हंगामा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद इस पूरे मामले में हंगामा मच गया है. शाह ने बिहार में वर्चुअल रैली के दौरान कहा था कि अमेरिका और इजरायल के बाद भारत अपनी सीमा की सुरक्षा करना जानता है. अमित शाह के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने मिर्जा गालिब के शेर को ट्वीट कर हमला बोला था.

चीन सीमा विवाद- बता दें कि पिछले 15 दिनों से भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव बना हुआ है. चीन भारत द्वारा बनाए जा रहे सड़क का विरोध कर रहा है. वहीं भारत सरकार इसे अपना जमीन बताकर सड़क निर्माण कर रही है. विवाद के बीच 6 जून को दोनों देशों के बीच एक शांति वार्ता भी हो चुकी है. हालांकि अबतक इसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version