नयी दिल्ली : राज्यसभा में किसान बिल पर बहस के दौरान हंगामा और फिर आठ सांसदों के निलंबन पर राजनीतिक जंग शुरू हो गई है. सदन के बाहर जारी शह मात के खेल में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं. राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन कमिशन वाला एमएसपी. 2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा कि उनसे ये न हो पाएगा. 2020- काले किसान क़ानून, मोदी जी की नीयत साफ, कृषि-विरोधी नया प्रयास, किसानों को करके जड़ से साफ, पूँजीपति मित्रों का ख़ूब विकास ‘
विपक्ष का राज्यसभा में बायकॉट– बता दें कि 8 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष ने हल्लाबोल दिया है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने सदन का बहिष्कार कर दिया है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब तक हमारे सांसदों के संस्पेंशन को वापिस नहीं लिया जाता और किसान के बिलों से संबंधित हमारी मांगों को नहीं माना जाता विपक्ष सत्र से बायकॉट करती है.
सपा ने किया पूरे सत्र का बहिष्कार- वहीं सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि मैंने न केवल सांसदों की सदन वापसी की मांग की बल्कि मैंने विपक्ष की तरफ से माफी भी मांगी. लेकिन मेरी माफी के बदले कोई रिस्पांस नहीं दिया गया इससे मुझे बहुत कष्ट हुआ. इसलिए मैं और मेरी पूरी पार्टी संसद के इस पूरे सत्र का बहिष्कार करती है.
सांसदों का धरना जारी- राज्यसभा के सभापति द्वारा की गई कार्रवाई के बाद निलंबित सांसद अभी भी धरना दे रहे हैं. वहीं सांसदों के धरने का सपोर्ट करते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जज़्बाती सांसदों का गॉंधी जी की प्रतिमा के सामने रात भर का धरना संसद के इतिहास में पहली बार उप सभापति के हिटलरी व्यवहार के ख़िलाफ़. इंक़लाब ज़िंदाबाद.
Posted by : Avinish Kumar Mishra