18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘देश एक बार फिर झेलेगा चंपारन जैसी त्रासदी’ – राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

Kisan Andolan : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने रविवार को ट्वीट कर किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Kisan Andolan : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने रविवार को ट्वीट कर किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने रविवार को कहा कि देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया कि देश एक बार फिर चंपारन जैसी त्रासदी झेलने जा रहा है. मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि तब अंग्रेज कम्पनी बहादुर था, अब मोदी-मित्र कम्पनी बहादुर हैं. किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्हों ने कहा कि लेकिन आंदोलन का हर एक किसान-मज़दूर सत्याग्रही है जो अपना अधिकार लेकर ही रहेगा.

Also Read: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चुनाव जैसी महा तैयारी, देश के 719 जिलों में बनेगें बूथ, 57 हजार लोगों को मिली ट्रेनिंग

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बनी हुई है. राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता सरकार के तीन नये कृषि कानूनों को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है. मालूम हो कि देश के अलग- अलग हिस्सों से आये किसान राजधानी दिल्ली के कई बॉर्डरों पर पिछले 37 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वह केन्द्र सरकार के नये कृषि कानूनों के वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट किसानों के समर्थन में धरना दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें