नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने #विकास_गायब_है हैशटैग के साथ ट्वीट किया-12 करोड़ रोजगार गायब हैं, 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब, आम नागरिक की आमदनी गायब, देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब, सवाल पूछो तो जवाब गायब.
राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला है. गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार देश की समस्याओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने देश में व्याप्त बेरोजगारी पर सरकार से सवाल पूछा है. वे सरकार से लगातार देश की अर्थव्यवस्था, आमदनी और रोजगार जैसे मुद्दों पर सवाल पूछते हैं और इन समस्याओं के समाधान की मांग करते हैं.
🔹 12 करोड़ रोज़गार गायब
🔹 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था गायब
🔹 आम नागरिक की आमदनी गायब
🔹 देश की खुशहाली और सुरक्षा गायब
🔹 सवाल पूछो तो जवाब गायब।#विकास_गायब_है— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 4, 2020
सोशल मीडिया के जरिये राहुल गांधी ने इन दिनों सरकार पर तीखे हमले किये हैं कुछ दिनों पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी लगातार ट्विटर के जरिये सरकार को निशाने पर लिया है.
Posted By : Rajneesh Anand