गुजरात चुनाव: मोरबी हादसे पर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- दोषियों के खिलाफ क्यों नहीं हुई कार्रवाई
Gujarat Election 2022: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजकोट में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को राजकोट में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
मोरबी हादसे पर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा
राजकोट में जनसभा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मृत्यु हुई है. ये सियासी मुद्दा नहीं है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सवाल यह उठता है कि जिन्होंने ये काम किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस हादसे को लेकर कोई एफआईआर नहीं हुई. राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी के साथ उनका अच्छा रिश्ता है, तो क्या उनका कुछ नहीं होगा? चौकीदारों को पकड़ कर अंदर कर दिया. जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ. क्योंकि, वे बीजेपी से जुड़े हैं.
निराश हूं, भारत जोड़ो यात्रा गुजरात से नहीं गुजर रही: राहुल गांधी
चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इस बात की निराशा है कि भारत जोड़ो यात्रा गुजरात से नहीं गुजर रही है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जनता की तरफ से बहुत प्यार मिल रहा है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान मुझे खुशी मिल रही है, लेकिन दुख भी है. दुख किसानों से बात कर होता है. युवाओं से बात करने के बाद होता है. आदिवासियों से बात करने के बाद होता है. युवाओं के सपने टूट रहे हैं.
गुजरात चुनाव में चर्चा में है मोरबी
बताते चलें कि मोरबी जिला गुजरात चुनाव में चर्चा में है. बीते दिनों यहां हुए पुल हादसे की वजह से यह जिला सुर्खियों में था. मोरबी सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस से मोरबी जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंतीलाल पटेल मैदान में हैं. अमृतिया इस हादसे के दौरान लोगों की जान बचाने की वजह से सुर्खियों में आए थे. उन्होंने पुल गिरने पर लोगों को बचाने के लिए मच्छू नदी में कूदने का साहस दिखाया था. 2017 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी ने कांतिलाल अमृतिया को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं, कांग्रेस से बृजेश मेरजा मैदान में थे. बृजेश मेरजा ने बीजेपी उम्मीदवार को 3000 वोटों से हराया था. इस सीट पर 1 दिसंबर, 2022 को पहले चरण में मतदान होगा.
Also Read: Gujarat Election 2022: सूरत में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आदिवासियों की तरक्की नहीं चाहती BJP