राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष! यह सुनते ही क्या रहा कांग्रेस नेता का रिएक्शन देखें
शरद यादव का बयान सामने आया. राहुल गांधी के सामने जब राजद नेता शरद यादव से सवाल किया गया कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष राहुल गांधी को होना चाहिए. इसपर श्री यादव ने कहा कि क्यों नहीं ? इस वक्त कोई कांग्रेस के लिए दिन और रात काम कर रहा है तो वह है राहुल गांधी.
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं, चाहे कांग्रेस के नेता हों या फिर दूसरी पार्टी के…जब भी इस मुद्दे पर बात होती है तो कई नेताओं के बयान सामने आते हैं. लेकिन यह देखने वाली बात है कि जब राहुल गांधी के सामने कोई उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने की बात करता है तो उनका रिएक्शन कैसा रहता है. ऐसा वाकया शुक्रवार को देखने को मिला. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी शरद यादव से मिलने पहुंचे थे.
मुलाकात के बाद शरद यादव का बयान सामने आया. राहुल गांधी के सामने जब राजद नेता शरद यादव से सवाल किया गया कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष राहुल गांधी को होना चाहिए. इसपर श्री यादव ने कहा कि क्यों नहीं ? इस वक्त कोई कांग्रेस के लिए दिन और रात काम कर रहा है तो वह है राहुल गांधी…मेरा विचार है राहुल गांधी को ही कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए. केवल राहुल गांधी ही है जो कांग्रेस को आगे लेकर जाने की क्षमता रखते हैं.
अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
शरद यादव के बयान के बाद राहुल गांधी मुस्कुराते हुए नजर आये. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हमलोग इसे बाद में देखेंगे. शरद यादव के साथ चर्चा के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैं राजद नेता की बात से सहमत हूं. देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है. भारत को बांटने का काम चल रहा है. नफरत फैलाई जा रही है. हमलोग सभी लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं. यही कांग्रेस का इतिहास रहा है.
"Why not? If somebody runs Congress round the clock, it is Rahul Gandhi. I think he should be made the party president. Only then can something big be done," says Sharad Yadav when asked if Rahul Gandhi should be made party chief
"We'll see about it…," responds Rahul Gandhi. pic.twitter.com/b94sg5mAOn
— ANI (@ANI) April 8, 2022
शरद यादव की तबीयत खराब
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि शरद यादव जी की तबीयत खराब चल रही है. मुझे देखकर खुशी हो रही है कि वे अभी ठीक हैं और चेहरे पर उनकी मुस्कान है. शरद जी ने मुझे राजनीति में बहुत कुछ सिखाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता शरद यादव के बीच हुई मुलाकात का फोटो भी सामने आया है.
What's different? India has been divided,different groups formed. It was one nation earlier, they've created different nations within the nation now. All are being pitted against each other. When this pain comes,violence comes. Don't believe me now, wait for 2-3 yrs: Rahul Gandhi pic.twitter.com/PXTfv3IQlj
— ANI (@ANI) April 8, 2022
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर हमला
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि इन्होंने जो यह रीढ़ की हड्डी तोड़ी है, इसका नतीज़ा अगले 2-4 साल के अंदर आएगा और वह नतीज़ा बहुत भयंकर होगा. बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक़्त कैसा होगा इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं. जो आने वाला है, वह आप ने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा. इस देश को रोज़गार देने वाली रीढ़ की हड्डी(SSI यूनिट) वह टूट गई है.
I agree with what he (Sharad Yadav) said today that the country is in a very bad situation. Hatred is being spread and country is being divided. We've to bring the nation together and once walk on the path of the brotherhood which has been a part of our history: Rahul Gandhi pic.twitter.com/9lMNOxunWU
— ANI (@ANI) April 8, 2022
भारत को बांटा गया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत को बांटा गया है. भारत पहले एक देश हुआ करता था. अब इसमें अलग-अलग देश बना दिए गए हैं और सबको एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है. जब यह दर्द आएगा तो हिंसा आएगी. अभी मत मानो मेरी बात. 2-3 साल रुक जाओ, फिर देख लेना.
Posted By : Amitabh Kumar