Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कांग्रेस नेता एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. नेशनल स्पोर्ट्स डे पर राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी बच्चों को जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस कराते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ ही राहुल गांधी ने डोजो यात्रा का भी ऐलान कर दिया.
राहुल गांधी ने वीडियो के साथ क्या लिखा?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हम हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे, तो हमारे शिविर स्थल पर हर शाम जिउ-जित्सु (Jiu-Jitsu ) का अभ्यास करना हमारी दिनचर्या थी. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, इस Martial Art की कला के जरिए हमने युवाओं को ध्यान, अहिंसा, आत्मरक्षा और उनकी शक्ति समझाने की कोशिश की. युवाओं के बीच ये gentle art आसानी से एक संवेदनापूर्ण और सुरक्षित समाज का साधन बन सकते हैं.
एक और यात्रा पर निकलेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी अबतक दो बड़ी यात्रा कर चुके हैं. एक कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक पदयात्रा की थी. जिसे भारत जोड़ो यात्रा नाम दिया गया था. उसके बाद उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की थी. जो मणिपुर से मुंबई तक चली थी. अब नेशनल स्पोर्ट्स डे पर उन्होंने अपनी तीसरी यात्रा की घोषणा की. जिसका नाम उन्होंने डोजो यात्रा दिया है. डोजो का मतलब ट्रेनिंग सेंटर या फिर मार्शल आर्ट्स स्कूल होता है.
राहुल गांधी ने खेल दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी
राहुल गांधी ने नेशनल स्पोर्ट्स डे पर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, खेल की यही खूबसूरती है की – आप चाहे कोई भी खेल खेलते हों, वो आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से ताकतवर बनाता है. राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.