पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में जारी है. सोमवार को राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत सांबा से की.
राहुल गांधी की सुरक्षा में भारी सुरक्षाबल तैनात
राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर में पदयात्रा के दौरान भारी सुरक्षा दी गयी है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के बाद जम्मू में दो बम विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गये. आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. पदयात्रा के दौरान सुरक्षाबल राहुल गांधी को चारों ओर से घेरे हुए हैं.
कांग्रेस राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगी: जयराम रमेश
जम्मू के बाहरी इलाके में दो बम विस्फोटों में नौ लोगों के घायल होने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सांबा के चक नानक में रमेश ने कहा. उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सुरक्षा एजेंसियों के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.
#WATCH | Congress's Bharat Jodo yatra resumes from Vijaypur in Samba district of Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/WNZGAd7O2d
— ANI (@ANI) January 23, 2023
भारत जोड़ो यात्रा’ के अंत में श्रीनगर में तिरंगा फहराएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस मौके पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी राज्यों में स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाएगा.
श्रीनगर में समाप्त होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस के महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी. यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने के दौरान 3,970 किलोमीटर तय करने के बाद समाप्त होगी.