12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Yatra की आज जम्मू-कश्मीर में एंट्री, 3000 मशालों के साथ भव्य स्वागत, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री आज जम्मू-कश्मीर में होने वाली है. उनका स्वागत तीन हजार मशालों के साथ लखनपुर में शाम पौने छह बजे प्रदेश के प्रवेश द्वार पर किया जाएगा.

Bharat Jodo Yatra in Jammu Kashmir: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाली है. वहीं राहल गांधी के स्वागत के लिए प्रदेश के एंट्री गेट पर 3,000 प्रज्जवलित मशालों के साथ उनका स्वागत किया जाएगा. यह आयोजन काफी भव्य होने वाला है क्योंकि, शाम के समय जलते हुए ये 3,000 मशाल एक अलग ही अनुभव प्रदान करने वाले हैं. राहुल गांधी के साथ इस आयोजन में नेकां के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत प्रदेश के अन्य दलों के कई नेता शामिल होने वाले हैं. वहीं, राहुल गांधी एक सुरक्षा पर भी खासा ध्यान दिया गया है पुलिस और सुरक्षाबलों ने उनके आगमन से पहले ही तैयारियां पूरी कर ली है.

कई सड़कों को किया गया डायवर्ट

राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले प्रदेश के कई सड़कों को डायवर्ट भी किया गया है. बता दें पठानकोट से जम्मू आने वाले वाहनों को पंजाब के कीड़ियां से ही डायवर्ट कर दिया जाने वाला है. इस रस्ते से होते हुए सभी वाहन कठुआ के लौंडी मोड़ से होते हुए पठानकोट-जम्मू हाईवे पर निकलेंगे. बता दें राहुल गांधी की यात्रा कल कठुआ के इटली मोड़ से होकर चड़वाल तक जाएगी. राहुल गांधी की यह यात्रा 12 दिनों तक जम्मू कश्मीर में रहेगी और 30 जनवरी को इसका समापन श्रीनगर से होगा.

राहुल गांधी को पैदल मार्च पर चिंता

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह राहुल गांधी की यात्रा का अंतिम पड़ाव है और कुछ ही दिनों में यह यात्रा श्रीनगर से सम्पन्न हो जाएगी. इसी बीच राहुल गांधी के पैदल यात्रा को लेकर एक अलर्ट जारी किया गया है. बता दें सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलार को एक बैठक बुलाई और उनके सुरक्षा पर विचार किया है. एजेंसियों को घाटी में उनके इस पैदल मार्च को लेकर चिंता बनी हुई है. बता दें यात्रा कई घाटियों से गुजरने वाली है और राहुल गांधी के सुरक्षा के लिए यहां पुख्ता इंतजाम भी किये जा रहे हैं. राहुल गांधी की सुरक्षा में पुलिस और सीआरपीएफ दोनों ही शामिल होंगे.

7 सितम्बर को शुरू हुई यात्रा अब अंतिम चरण में

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब 30 जनवरी 2023 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इसका समापन भी हो जाएगा. राहुल गांधी की इस यात्रा ने इन कुछ महीनों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को कवर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें