‘Compensation और Insurance में फर्क, शहीद के परिवार को मिला सिर्फ बीमे का पैसा’, राहुल गांधी ने लगाया मोदी सरकार पर बड़ा आरोप
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को अभी तक सरकार ने मुआवजा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा का ही पैसा मिला है.
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने दावा किया है कि पंजाब के शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि उनके परिवार को सिर्फ बीमा की राशि मिली है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा कि मुआवजे और बीमा में फर्क होता है, शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है. सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली है.
राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला उठाता रहूंगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोशम मीडिया एक्स पर कहा है कि शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को आज तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा (Compensation) नहीं मिला है. सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मुआवजा और बीमा में फर्क होता है. शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है. मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के लिए जान देने वाले हर शहीद के परिवार का आदर किया जाना चाहिए पर मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और मैं इसे उठाता रहूंगा. INDIA गठबंधन सेना को कभी कमजोर नहीं होने देगा.
मुआवजे के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (3 जुलाई) को राजनाथ सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सदन में मुआवजे के मुद्दे पर झूठ बोला था. राहुल ने कहा था कि राजनाथ सिंह को संसद, देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए. इसी कड़ी में सेना ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए उन दावों को खारिज कर दिया था कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया.
शहीद के परिजनों को मिल चुका है 98.39 लाख रुपये- सेना
बुधवार को सेना ने कहा था कि परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. इसने स्पष्टीकरण में कहा कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी. बता दें, सेना की ओर से यह स्पष्टीकरण राहुल गांधी की ओर से एक्स पर शहीद अजय के पिता का एक वीडियो साझा करने के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है. भाषा इनपुट के साथ