Caste Survey: ये हमारा प्रण है.. बिहार में जाति सर्वे रिपोर्ट के बाद राहुल गांधी का आया बड़ा बयान

Rahul Gandhi on Caste Survey: बिहार सरकार ने सोमवार को जाति आधारित गणना का सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया है. इसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84 फीसदी हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं.

By Pritish Sahay | October 2, 2023 7:22 PM

Rahul Gandhi on Caste Survey: बिहार की नीतीश कुमार सरकार के जाति सर्वे का आंकड़ा जारी होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने सामने आया है. राहुल गांधी ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद कहा कि कहा कि बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84 फीसदी हैं. केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5 फीसदी बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है. जितनी आबादी, उतना हक – ये हमारा प्रण है.

भारत के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी: राहुल गांधी
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने सोमवार को जाति आधारित गणना का सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की संख्या राज्य की कुल आबादी का 63 फीसदी हैं. बिहार के विकास आयुक्त विवेक सिंह की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है, जिसमें से 36 फीसदी के साथ ईबीसी सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है. इसके बाद ओबीसी 27.13 फीसदी हैं.

जल्द राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना कराए केंद्र- कांग्रेस
इधर, कांग्रेस ने बिहार की जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी होने का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर जल्द से जल्द इस तरह की गणना करानी चाहिए. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मजबूती प्रदान करने और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी जनगणना आवश्यक हो गई है.

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों का ओर से कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय जाति जनगणना कराए.


Also Read: मध्य प्रदेश को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, गरीबों को पक्के मकान का वादा, कहा- डबल इंजन ने दिया डबल विकास

मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो करेंगे जातिगत जनगणना- दिग्विजय
बिहार सरकार की ओर से जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम तो हमेशा से जातिगत जनगणना के पक्षधर रहे हैं. मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर हम इसे कराएंगे.

भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version