पंजाब के होशियारपुर के टांडा में बिहार की छह वर्षीय दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना पर बीजेपी नेताओं के हमले के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि UP के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और ना ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की. अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहां भी न्याय के लिए लड़ने जाऊंगा.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. निर्मला सीतारमण ने सवाल उठाया कि इस घटना पर राहुल गांधी अभी तक चुप क्यों हैं. जबकि उनकी पार्टी की प्रमुख एक महिला है. जब भी कांग्रेस शासित राज्यों में ऐसी घटना होती है तब राहुल चुप्पी क्यों साध लेते हैं.
होशियारपुर की घटना को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी बलात्कार का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. पर हम ऐसा चाहते हैं कि ऐसे मामला पर राजनीति खेली जाये इसलिये हम इस तरह की चुनिंदा मामलों में के लिए आवाज उठाते हैं. जब यह कुछ राज्यों में होता है और जब कांग्रेस पार्टी द्वारा शासित राज्यों में होता है तो सभी निरपेक्ष चुप्पी में रहते हैं.
राहुल पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्वीट के अनुकूल नेता श्री राहुल गांधी का एक शब्द नहीं. इस पर कोई ट्वीट नहीं (होशियारपुर बलात्कार की घटना), इस पर कोई नाराजगी नहीं, और इस पर कोई पिकनिक नहीं. एक महिला पार्टी प्रमुख है. क्या इस तरह का चुनिंदा आक्रोश उनकी पार्टी के कद को दर्शाता है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने होशियारपुर मामले को लेकर राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि अपने राजनीतिक दौरों को छोड़कर राहुल गांधी को सबसे पहल उस पीड़ित परिवार के पास जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में जब इस तरह की घटना होती है तो वे नहीं जाते हैं. जबकि हाथरस में घटना हुई तो वहां पीड़ित परिवार के पास जाकर फोटो सेशन कराने लगे.
Posted By: Pawan Singh