Rahul Gandhi, Agneepath Yojana: ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने देश में हो रही हिंसा और उपद्रव के लिए केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि, बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है. 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान. देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं.
बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है।
8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान।
देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है. राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि देश में माहौल इस समय बेहद चिंताजनक है.
राहुल गांधी ने सशस्त्र सेनाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की ओर इशारा करते हुए कहा, “देश के युवा परेशान हैं. हमें इस समय उनके और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.” उन्होंने कहा, “मैं देश भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं.
Congress leader Rahul Gandhi urged his party workers and well-wishers to refrain from any kind of celebrations on his birthday today. pic.twitter.com/HrSkgDznFg
— ANI (@ANI) June 18, 2022
गौरतलब है की, अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme ) को लेकर देशभर में बवाल छिड़ा है. सेना में भर्ती की इस योजना के खिलाफ युवा वर्ग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है. प्रदर्शनकारी युवाओं के पक्ष में कांग्रेस खड़ी हो गई है. आज दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस सत्याग्रह आंदोलन छेड़ रही है. पार्टी के इस आंदोलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. वहीं सत्याग्रह में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार से सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए पेश की गई ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना को तत्काल वापस लेने की शनिवार को मांग की. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि उसे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना बंद करना चाहिए और युवाओं को आग में नहीं झोंकना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘अग्निपथ’ योजना को शनिवार को ‘दिशाहीन’ बताया और कहा कि उनकी पार्टी इसे वापस करवाने के लिए संघर्ष का वादा करती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस तरह विवादित कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था, उन्हें ठीक उसी तरह ‘अग्निपथ’ रक्षा भर्ती योजना को वापस लेकर युवाओं की मांग स्वीकार करनी होगी. राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘आठ वर्षों से भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का लगातार अपमान किया है. मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा.