राजनेताओं के साथ जब टेबल पर आया छोला भटूरा, राहुल गांधी की नाश्ता पार्टी में जानें क्या था और खास
Rahul Gandhi Breakfast : बैठक में राहुल गांधी के अलावा खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, वेणुगोपाल, जयराम रमेश एवं कई सांसद, टीएमसी के नेता कल्याण बनर्जी, सपा के नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना नेता संजय राउत, राजद के मनोज झा समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए.
Rahul Gandhi Breakfast : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की साझा रणनीति पर मंगलवार को चर्चा करने का काम किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आमंत्रण पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता यहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर पहुंचे. नाश्ते के दौरान चर्चा की तस्वीर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर की है उसमें शिवसेना नेता संजय राउत राजद सांसद मनोज झा सहित कई नेता नाश्ते के टेबल पर नजर आ रहे हैं. कुछ नेता तो राहुल गांधी के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं और कुछ नश्ते के प्लेट में परोसी गई चीजों का आनंद ले रहे हैं. नाश्ते के प्लेट में छोले-भटूरे नजर आ रहे हैं. आमंत्रित नेताओं को पानी तांबे के गिलास में दिये गये.
राहुल गांधी के द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में एक हॉल नजर आ रहा है जिसमें सभी विपक्ष के नेता बैठे हुए हैं. इन नेताओं को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संबोधित कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के आमंत्रण पर 15 दल के नेता पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी और मायावती की पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी इस बैठक में नहीं पहुंची.
ये नेता पहुंचे : बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश एवं कई सांसद, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना नेता संजय राउत, राजद के मनोज झा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल समेत 15 दलों के नेता शामिल हुए.
Also Read: Parliament LIVE: सिअद-बसपा ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया प्रदर्शन, सांसदों की दी गेहूं की बाली
ये दो पार्टी के नेता नहीं पहुंचे : सूत्रों की मानें तो नाश्ते पर हुई इस बैठक में कुल 17 पार्टियों को न्यौता दिया गया था, लेकिन बसपा और आम आदमी पार्टी के नेता इस बैठक में शामिल नहीं हुए. इन दोनों पार्टियों के इस बैठक में शामिल नहीं होने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
One priority- our country, our people.
एकमात्र प्राथमिकता- हमारा देश, हमारे देशवासी। pic.twitter.com/NkyfGaYRY8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2021
खड़गे ने कहा : इस बैठक को लेकर खड़गे ने कहा कि संसद में सरकार को घेरने की साझा रणनीति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. विपक्षी दल एकजुट हैं. यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के साथ नाश्ते पर ऐसे समय बैठक की है जब पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है.
संसद में हंगामा : गौर हो कि 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था. लेकिन, अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा था कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. मंगलवार को भी संसद के दोनों सदन में हंगामा जारी है.
Posted By : Amitabh Kumar