PM मोदी को ‘किंग’ कहने पर भाजपा ने राहुल के खिलाफ खोला मोर्चा, संसदीय मामलों के मंत्री ने कही ये बात
राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किंग कहा, तो भाजपा ने कांग्रेस नेता पर किया पलटवार.
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘किंग’ कहने पर भारतीयजनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि राहुल गांधी संसद में बोल पा रहे हैं, क्योंकि वह कांग्रेस के नेता हैं. गांधी परिवार से आते हैं. श्री पटेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को कन्फ्यूज और नासमझ भी बताया.
राहुल गांधी भ्रमित और नासमझ
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि वह (राहुल गांधी) भ्रमित हैं. वह नासमझ हैं. श्री पटेल ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भारत एक देश नहीं है. वह कहते हैं कि चीन का विजन बहुत स्पष्ट है. संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पूछा कि क्या राहुल गांधी यहां चीन का समर्थन करने के लिए आये हैं? पटेल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि तिब्बत की समस्या कांग्रेस की देन है.
लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए नेता हैं नरेंद्र मोदी- प्रह्लाद जोशी
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘किंग’ बुलाते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें कांग्रेस नेता के रूप में बोलने का मौका सिर्फ इसलिए मिल रहा है, क्योंकि वह गांधी परिवार से आते हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का दिल जीता है. वह लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए देश के नेता हैं.
Also Read: पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल गांधी का वार- मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता, सरकार को दिये सुझाव
राज्यों का संघ है भारत, राजतंत्र नहीं
ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजा कहा. कहा कि वह राजा की तरह देश को चला रहे हैं. कांग्रेस ने 1947 में ही राजशाही को देश से खत्म कर दिया था. अब एक शख्स शहंशाह बन गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है. भारत राज्यों का संघ है. यहां राजतंत्र नहीं है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी राजा की तरह देश पर शासन कर रहे हैं. किसी से संवाद नहीं करते. यह लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है.
He (Rahul Gandhi) called PM Modi 'King'. I want to say that he is getting the opportunity to speak as Congress leader because of the Gandhi family but PM Modi has won people's hearts and is a democratically elected leader: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/0n1bJMbjDx
— ANI (@ANI) February 2, 2022
मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजों से की
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तुलना ब्रिटिश सरकार से की. उन्होंने पेगासस के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा. कहा कि पेगासस स्पाईवेयर के जरिये देश के लोगों की जासूसी करायी गयी. इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि राज्यों की आवाज को दबाया जा रहा है. राज्यों की संस्कृति को मिटाने की कोशिश हो रही है. राज्यों ने इसका मुखर विरोध किया है.
Posted By: Mithilesh Jha