राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला तीखा हमला- सरकार बिल वापस ले, किसान वापस नहीं जाने वाले
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को किसानों के खिलाफ लाया गया बिल(farm bills) वापस लेना चाहिए. किसान अपनी मांग से पीछे हटने वाले नहीं हैं, इसलिए सरकार को कृषि बिल वापस ले लेना चाहिए.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को किसानों के खिलाफ लाया गया बिल वापस लेना चाहिए. किसान अपनी मांग से पीछे हटने वाले नहीं हैं, इसलिए सरकार को कृषि बिल वापस ले लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हजारों किसान जो दिल्ली के चारों तरफ बैठे हैं, ये वे लोग हैं जो हमें जीवन देते हैं, फिर दिल्ली को किले में क्यों बदला जा रहा है. हम क्यों इन्हें मार रहे हैं, धमका रहे हैं. सरकार उनसे बात क्यों नहीं कर रही है, क्यों उनकी समस्या को नहीं सुलझा रही है. यह हमारे देश के लिए ठीक नहीं है.
I had expected from the Budget that Govt will provide support to 99% of India's population. But this Budget is that of the 1% population. You snatched away money from people in small & medium industry, workers, farmers, Forces & put it in the pockets of 5-10 people: Rahul Gandhi pic.twitter.com/CSNrBShLgA
— ANI (@ANI) February 3, 2021
पीएम मोदी कहते हैं कि वे दो साल तक कानून को स्थगित कर सकते हैं. इसका क्या मतलब है? मुझे ऐसा लगता है कि इस समस्या का जल्द से जल्द से समाधान निकलना चाहिए.
Also Read: Farmers protest news : लापता किसानों का पता लगायेगी दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात
सरकार ने जो बजट पेश किया मुझे उम्मीद थी कि वह बजट देश के 99 प्रतिशत लोगों को सपोर्ट करेगी, लेकिन यह बजट देश के एक प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है. आप छोटे उद्योगों से पैसे लेकर सिर्फ पांच-दस लोगों के पॉकेट में डाल रहे हैं. ऐसा करके देश की तरक्की संभव नहीं है.
Posted By : Rajneesh Anand