राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत का किया दावा, तेलंगाना में अभी से मान ली हार!
राहुल गांधी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा है. उन्होंने कहा कि सबक यह था कि बीजेपी ध्यान भटका कर और हमें अपनी कहानी बनाने की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की आलोचना की है. केंद्र सरकार के एक राष्ट्र एक चुनाव पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है. भारत में मुख्य मुद्दे धन का संकेन्द्रण, भारी असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति के प्रति भारी अन्याय हैं. उन्होंने कहा कि ओबीसी और आदिवासी समुदायों के प्रति असमानता ये प्रमुख मुद्दे हैं. राहुल ने कहा अब बीजेपी इन मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ सकती है. राहुल ने इसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे में बीजेपी बिधूड़ी के बयान, एक साथ मिलें और एक साथ चुनाव कराएं. भारत का नाम बदलें जैसे मुद्दे सामने ला रही है. राहुल ने कहा कि यह सब ध्यान भटकाने वाला है . हम इसे समझते हैं. और हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे.
#WATCH | Delhi: On One Nation, One Election, Congress leader Rahul Gandhi says, "It's one of the BJP's distraction strategies… The main issues in India are concentration of wealth, huge inequality in wealth, massive unemployment, huge unfairness towards the lower caste, towards… pic.twitter.com/4YxoimO0i6
— ANI (@ANI) September 24, 2023
दिल्ली दिल्ली में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा है. उन्होंने कहा कि सबक यह था कि बीजेपी ध्यान भटका कर और हमें अपनी कहानी बनाने की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है. उन्होंने कहा कि इसलिए हमने कर्नाटक में चुनाव इस तरह से लड़ा कि भाजपा कथा को परिभाषित नहीं कर सकी. राहुल ने कहा कि आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे यह सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. राहुल ने कहा कि फिलहाल, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं. हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ भी जीत रहे हैं, हम राजस्थान में बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे.
At an event in Delhi, Congress leader Rahul Gandhi says, "We learned a very important lesson in Karnataka, and the lesson was that the BJP wins elections by distracting and not allowing us to construct our narrative. And so what we did in Karnataka, we fought the election in a… pic.twitter.com/eGJRpvaRvo
— ANI (@ANI) September 24, 2023
दिल्ली में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत के किसी भी व्यापारी से पूछा जाए कि अगर वे किसी विपक्षी पार्टी का समर्थन करते हैं तो उनके साथ क्या होता है. अगर उन्हें किसी विपक्षी पार्टी के लिए चेक लिखना हो, तो उनसे पूछें कि उनके साथ क्या होता है. इसलिए हम वित्तीय हमले, मीडिया हमले का सामना कर रहे हैं और हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. हम अब एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं, हम भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं और हम भारत के विचार की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. और वह है हमने अपना नाम भारत क्यों रखा है.
#WATCH | At an event in Delhi, Congress leader Rahul Gandhi says, "Go and ask any businessman in India what happens to them if they support an opposition party. If they were to write a cheque for any opposition party, ask them what happens to them. So we are facing a financial… pic.twitter.com/7uN5WANm67
— ANI (@ANI) September 24, 2023
Also Read: MP News: घायल बाघ पर हो रहा इलाज का असर, स्वास्थ्य में सुधार, दूसरे Tiger से झड़प में हो गया था घायल