‘नेहरू ने हमें पाकिस्तान के साथ रहने के लिए छोड़ दिया’, हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी को दिया ये जवाब
हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधीजी के समर्थन से गोपीनाथ बोरदोलोई को असम को भारत माता के साथ रखने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि नेहरू ने हमें कैबिनेट मिशन योजना के मुताबिक पाकिस्तान के साथ रहने के लिए छोड़ दिया था.
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर एक बार फिर बड़ा हमला किया जिसके बाद से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. दरअसल लंदन में आयोजित ‘भारत के लिए विचार’ सम्मेलन में राहुल ने कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है और इसका मुख्य कारण भाजपा की सोच और बंटवारे की राजनीति है. इसपर प्रतिक्रिया असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी दी. हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता के उस बयान को सिरे से खारिज करने का काम किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु सहित भारत में अशांति है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधीजी के समर्थन से गोपीनाथ बोरदोलोई को असम को भारत माता के साथ रखने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि नेहरू ने हमें कैबिनेट मिशन योजना के मुताबिक पाकिस्तान के साथ रहने के लिए छोड़ दिया था. तंज कसते हुए असम के सीएम ने आगे लिखा कि अपने तथ्यों को ठीक करें श्रीमान गांधी…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी सोच से पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है, बस अब एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जायेंगे. राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह विपक्ष की भी जिम्मेदारी है कि देश को बचाकर रखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो लोगों, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है उसे और बेहतर कार्य करना होगा. हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70 फीसदी लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ करने की जरूरत है. इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्यों की ताकत का हनन करने के लिए इडी, सीबीआइ को जरिया बना लिया गया है.
Also Read: एक चिंगारी से देश में आ जाएगी बड़ी मुसीबत, कैम्ब्रिज में बोले राहुल गांधी- भारत अच्छी स्थिति में नहीं भाजपा बोली : देश को नुकसान पहुंचा रहे राहुलभाजपा ने राहुल पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री मोदी से नफरत में भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा विदेशी धरती से उनके द्वारा देश के बारे में बार-बार की जा रहीं आलोचनात्मक टिप्पणियां राष्ट्र को धोखा देने के समान है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लंदन में एक सम्मेलन में की गयी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पर तीखा हमला किया. भाटिया ने कहा, राहुल जी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की सेमिनार में जाते हैं. वहां जाकर देश की छवि धूमिल करते हैं. ये आदत हो गयी है राहुल गांधी और गांधी परिवार की. मोदी जी से नफरत करते-करते वो भारत माता के खिलाफ ही वक्तव्य देने लगे हैं.
भाषा इनपुट के साथ