कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर अदाणी मामले पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जहां एक ओर उन्होंने अदाणी ग्रुप्स पर हमला किया वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी को भी घेरा. साथ ही सेबी की जांच पर भी संदेह प्रकट किया. आइए पढ़ते है उन्होंने संबोधन की सभी प्रमुख बातें…
अदाणी मामले पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. इस पीसी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है.
साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि प्रमुख वैश्विक समाचार पत्रों ने अदाणी मामले पर बहुत महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सेबी जांच हुई, लेकिन अदाणी को क्लीन चिट दे दी गई, बहुत साफ है कि कुछ गड़बड़ है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘ऑर्गेनाइजड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) द्वारा अदाणी समूह के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर गहन जांच की जानी चाहिए.
राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘जी20’ की बैठक से पहले यह मामला सामने आया है और यह देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ विषय है.
राहुल गांधी ने कहा कि स्पष्ट होना चाहिए कि ‘देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर’ किसका पैसा है? उन्होंने यह सवाल भी किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियां गौतम अदाणी से पूछताछ क्यों नहीं कर रही हैं?
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मौजूदा माहौल जी 20 का है. यह दुनिया में भारत की स्थिति को लेकर है. भारत जैसे देश के लिए बहुत जरूरी है कि हमारे आर्थिक माहौल में पारदर्शिता और व्यापार में समान अवसर हों. दो प्रमुख वैश्विक अखबारों ने महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं….’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को खुद को पाक-साफ साबित करना चाहिए. जेपीसी गठित होनी चाहिए.’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी अदाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच क्यों नहीं होने दे रहे हैं?
राहुल गांधी ने दावा किया कि सेबी की जांच में अदाणी समूह को क्लीनचिट दे दी गई और ऐसा करने वाले व्यक्ति फिर अदाणी समूह के ही कर्मचारी बन गए.
गौरतलब है कि ओसीसीआरपी ने अदाणी समूह पर निशाना साधते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि उसके प्रवर्तक परिवार के साझेदारों से जुड़ी विदेशी इकाइयों के जरिए अदाणी समूह के शेयरों में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया.
Also Read: Adani Group: अदाणी ग्रुप पर सामने आयी नई रिपोर्ट, धड़ाम से गिरे शेयर, जानें क्या है हिंडनबर्ग से कनेक्शन#WATCH | In Mumbai, Congress MP Rahul Gandhi says, "There was an investigation, evidence was given to SEBI and SEBI gave a clean chit to Gautam Adani…So, it is clear that there is something very wrong here." pic.twitter.com/Ouq2y7Kb5c
— ANI (@ANI) August 31, 2023
अदाणी समूह ने सभी आरोपों को किया खारिज
अदाणी समूह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड द्वारा वित्त पोषित संगठन ने ऐसे समय में आरोप लगाए हैं, जब कुछ महीने पहले अमेरिकी वित्तीय शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग ने अदाणी समूह पर बही-खातों में धोखाधड़ी तथा शेयरों के भाव में गड़बड़ी के साथ विदेशी इकाइयों के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया था. इन आरोपों के बाद समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी.