Rahul Gandhi: सिखों को लेकर दिए बयान पर भाजपा आक्रामक

भाजपा ने सिखों पर दिए राहुल के बयान को लेकर अदालत जाने की धमकी देते हुए देश को बदनाम करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सिखों को लेकर कई अहम काम किया गया है और देश में सिख समुदाय को किसी तरह के धार्मिक उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

By Vinay Tiwari | September 10, 2024 3:28 PM

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर है. इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर हंगामा मच गया है. भाजपा ने भाजपाभाजपा पर दिए राहुल के बयान को लेकर अदालत जाने की धमकी देते हुए देश को बदनाम करने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सिखों को लेकर कई अहम काम किया गया है और देश में सिख समुदाय को किसी तरह के धार्मिक उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ रहा है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वर्ष 1984 में कांग्रेस शासनकाल में एक सोची-समझी साजिश के तहत 3 हजार सिखों का नरसंहार किया गया और इस नरसंहार में कांग्रेस के कई नेता शामिल थे. कांग्रेस सरकार के दौरान सिख नरसंहार में शामिल नेताओं को सम्मानित करने का काम किया गया. लेकिन मोदी सरकार ने इस हत्याकांड में शामिल नेताओं को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया. पुरी ने कहा कि मैं पिछले 60 सालों से भी अधिक समय से पगड़ी और कड़ा पहन रहा हूं और मुझे आज तक ऐसा कोई नहीं मिला जो कहे कि उसे पगड़ी और कड़ा पहनने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 आखिर राहुल के किस बयान से मचा है बवाल


राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में एक सिख व्यक्ति ने उनसे सवाल पूछा था. इस पर राहुल ने उस व्यक्ति से पूछा कि आपका क्या नाम है. इसके बाद राहुल ने कहा कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं. एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं. लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है. उनके इस बयान को लेकर भारत में हंगामा मच गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह ने इस बयान को लेकर राहुल गांधी को अदालत में घसीटने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सिखों के हित में कई काम किया है. गुरुद्वारों में लंगर पर लगने वाले टैक्स को माफ करने के साथ ही करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का काम किया है. राहुल गांधी बाहर जाकर सिखों की भावना के खिलाफ गलतबयानी कर एक खतरनाक एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 

ReplyForward

Next Article

Exit mobile version