कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने राजनीतिक भाषणों, राजनीतिक मुद्दों के लिए चर्चा में रहते हैं इस बार उन्होंने अपना अलग रंग दिखाया है. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी एक कुकिंग यूट्यूब चैनल में नजर आये. टीम के लोगों के साथ मिलकर उन्होंने खाना बनाने में भी मदद की. इस चैनल वालों की टीम के साथ राहुल गांधी जायके का आनंद ले रहे हैं. राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
विलेज कुकिंग चैनल ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे अपलोड किया है. वीडियो अपलोड होने के बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में राहुल गांधी नीले रंग की टीम शर्ट और काले रंग की पैंट में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी इस वीडियो में बड़ी सादगी से भोजन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
Also Read: हरियाणा के इन प्रमुख शहरों में भी इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित
राहुल गांधी के वीडियो में आने से पहले मशरूम बनाने की पूरी विधि दिखायी गयी है. यह वीडियो पूरी तरह से गांव के माहौल में तैयार किया गया है और इसी विधि से तैयार हुआ है. खाना बन जाने के बाद राहुल गांधी इस वीडियो में दिखते हैं, हाथ जोड़कर टीम के सदस्य उनका स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा, मैं पहले ही यहां आना चाहता था लेकिन मुझे वक्त नहीं मिला लेकिन बताइये कि कैसे आपलोगों ने बनाया है. राहुल गांधी ने खाना बनने के बाद थोड़ी मदद भी की और कहा मैं खाना बनाता हूं, जैसे ही मशरूम बिरायानी का ढक्कन खुला तो उन्होंने भी तारीफ की और कहा खाने की सुगंध बहुत अच्छी आ रही है.
वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड करते हुए लिखा गया है आज हमारे लिए बड़ा दिन है. राहुल गांधी ने हमारी कुकिंग को ज्वाइन किया है और हमें खूब प्रोत्साहित किया. आज हमने पारंपरिक और स्वस्थ सामग्री का उपयोग करके मशरूम बिरयानी रेसिपी बनाई. राहुल गांधी हमारे साथ भोजन करके मशरूम बिरयानी का आनंद ले रहे हैं. हम अपने जीवन में इस बड़े पल को कभी नहीं भूल सकते.
Also Read: पटियाला में जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग को किसानों ने बाधित किया
इस महान अवसर के लिए राहुल सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.” राहुल गांधी ने भी इनके भोजन का आनंद लिया और टीम के लोगों के साथ बातचीत भी की. टीम के लोगों से उनके भविष्य योजनाओं पर बात की. टीम के लोगों ने कहा, हम कई देशों में जाकर खाना बनाना चाहते हैं इस पर राहुल गांधी ने मैं आपकी मदद करूंगा और अपने उन दोस्तो से बात करूंगा जो विदेशों में रहते हैं.