13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rahul Gandhi : गृह राज्य मंत्री से मिला सिख प्रतिनिधिमंडल

सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में देश भर की सिख संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल थे. बैठक में पटना साहिब कमेटी, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी, नांदेड़ साहिब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सिख संगठन के लोग मौजूद रहे.

Rahul Gandhi: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सिखों को लेकर दिए बयान को लेकर देश में विवाद जारी है. राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा और कई सिख संगठन नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इस बाबत शनिवार को सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में देश भर की सिख संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल थे. बैठक में पटना साहिब कमेटी, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी, नांदेड़ साहिब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सिख संगठन के लोग मौजूद रहे. ज्ञापन में सिखों को लेकर राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मामले में जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एयरपोर्ट एवं मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान होने वाली असुविधा के मुद्दे को भी उठाया.

 
राहुल के बयान से सिखों में पैदा हुआ है डर का माहौल

राहुल गांधी के सिखों पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा उनके बयान से सिखों में भय का माहौल पैदा हो गया है.  राहुल गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए और यह सिख प्रतिनिधिमंडल की मांग है.राहुल के बयान से ना सिर्फ सिख समुदाय आहत है, बल्कि भारत विरोधी गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे के लिए अपना एजेंडा आगे बढ़ाने में मददगार होगा. उन्होंने कहा कि जैसे इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए थे. एक बार फिर कांग्रेस वैसा ही माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. वहीं राहुल गांधी ने अमेरिका में दिए बयान पर भाजपा द्वारा भ्रम फैलाने की साजिश करार दिया. उन्होंने अमेरिका में दिए गए बयान को सही ठहराया. भाजपा भ्रम फैलाकर मेरी आवाज को दबाना चाहती है. गौरतलब है कि सिख समुदाय के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज की गई है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें