Farmers Protest : घमंड में है मोदी सरकार मारे गये किसानों को मुआवजा नहीं देना चाहती, राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जो सात सौ लोग मारे गये उनका आंकड़ा सरकार के पास नहीं इसलिए उन्हें सरकार उन्हें मुआवजा भी नहीं देगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गये किसानों के मुद्दे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार के गलत कानून की वजह से 700 किसानों की मौत हुई है, लेकिन सरकार की ओर से संसद में कहा गया कि किसान आंदोलन के दौरान जो मारे गये हैं उनका कोई रिकॉर्ड हमारे पास नहीं हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जो सात सौ लोग मारे गये उनका आंकड़ा सरकार के पास नहीं इसलिए उन्हें सरकार उन्हें मुआवजा भी नहीं देगी. इसलिए हमने कुछ काम किया पंजाब सरकार की मदद से 403 लोगों के नाम सामने लाये हैं, जिन्हें पंजाब सरकार ने पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा दिया है. साथ ही 152 लोगों को नौकरी भी दी गयी है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि सरकार इन किसानों को मुआवजा दें, आखिर सरकार की गलती की वजह से इनकी जान गयी है. कृषि बिल को वापस लेते वक्त प्रधानमंत्री ने माफी मांगी थी आखिर उन्होंने माफी क्यों मांग? उन्हें मुआवजा देना चाहिए, कम से कम जो न्यूनतम है वो तो देना ही चाहिए. इन लोगों के मारे जाने में हमारी कोई गलती नहीं थी, लेकिन पंजाब सरकार ने उन्हें नौकरी दी.
लेकिन मोदी सरकार की स्थिति यह है कि इनके पास कोई आंकड़ा ही नहीं है. इसलिए हम उनकी मदद करना चाह रहे हैं. मोदी सरकार पंजाब सरकार से लिस्ट ले ले और फोन करके पता भी कर ले कि संबंधित व्यक्ति की मौत हुई है या नहीं उसके बाद मुआवजा दे.
नरेंद्र मोदी सरकार को चाहिए कि वो किसानों को मुआवजा दें, अगर वे मानते हैं कि उनकी वजह से किसानों की मौत हुई तब भी और अगर नहीं मानते हैं तब भी उन्हें किसानों को मुआवजा देना चाहिए. आखिर ये देश के 700 किसान थे और ये उनके परिजनों का हक है. लेकिन मोदी सरकार सत्ता के नशे में हैं इसलिए वे मुआवजा नहीं देना चाहते हैं. वे इंसानियत को भूल चुके हैं. अगर वे किसानों के परिजनों के बारे में सोचें तो वे मुआवजा जरूर देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.