Rahul Gandhi: विशेषाधिकार हनन नोटिस पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, पीएम पर की गई टिप्पणी को बताया सही
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर 10 फरवरी को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था. साथ ही राहुल को लोकसभा सचिवालय ने मामले पर जवाब देने के लिए कहा था. जिसपर राहुल ने विस्तृत जवाद दिया है.
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की नोटिस पर लोकसभा सचिवालय को अपना विस्तृत जवाब भेजा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी ने यह जवाब भेजा है. दरअसल, लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के भाषण पर नोटिस जारी किया था.
बीजेपी ने जारी किया था नोटिस: राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर 10 फरवरी को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और प्रह्लाद जोशी ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था. साथ ही राहुल को लोकसभा सचिवालय ने मामले पर जवाब देने के लिए कहा था. बता दें, 7 फरवरी को बजट सत्र में राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग-अडानी मुद्दे पर टिप्पणी की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने अपने जवाब में अपनी टिप्पणी को सही ठहराया है.
टिप्पणी को सही ठहरा रहे हैं राहुल: वहीं, सूत्रों के मुताबिक अपने विस्तृत जवाब में राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी को सही करार दिया है. अपनी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी ने विभिन्न कानूनों और पूर्व के उदाहरणों का हवाला भी दिया है. सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एक सभा को संबोधित करते हुए, राहुल ने सदन में चर्चा के दौरान दिए गए अपने भाषण से कई टिप्पणियों को हटाने के फैसले की आलोचना की थी. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा था कि उन्होंने संसद की कार्यवाही से हटाई गई उनकी प्रत्येक टिप्पणी के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में जानकारी दी है तथा सबूत दिये हैं.
निराधार है राहुल गांधी की टिप्पणी-बीजेपी: इधर, बीजेपी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को निराधार बताया है. निशिकांत दुबे और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दिये अपने नोटिस में आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टिप्पणी निराधार थी और उन्होंने असंसदीय और अपमानजनक आरोप लगाए.
भाषा इनपुट के साथ