राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा में इस समय तेलंगाना पहुंचे हैं. जहां पांचवें दिन उन्होंने फोक डांस का आनंद उठाया, तो स्कूली बच्चों के साथ दौड़ भी लगायी. राहुल गांधी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
राहुल गांधी ने पारंपरिक बथुकम्मा नृत्य में लिया हिस्सा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना के गोलापल्ली में भारत जोड़ी यात्रा के दौरान पारंपरिक बथुकम्मा नृत्य में हिस्सा लिया. सोशल मीडिया में वायरल मीडिया में राहुल गांधी को महिलाओं के साथ डांस करते देखा जा सकता है. राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi takes part in the traditional Bathukamma dance during Bharat Jodo Yatra in Telangana's Gollapalli
(Source: AICC) pic.twitter.com/HWLBBWbzjm
— ANI (@ANI) October 30, 2022
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों के साथ लगायी दौड़
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी रविवार को पदयात्रा के दौरान अचानक कुछ स्कूली छात्रों के साथ दौड़ने लगे. राहुल के अचानक दौड़ने के कारण उनके सुरक्षा कर्मी, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और अन्य लोगों ने भी दौड़ना शुरू कर दिया.
जब रेस लगाई राहुल गांधी ने…#BharatJodoYatra pic.twitter.com/iJtd3fOcYW
— Congress (@INCIndia) October 30, 2022
रविवार को 22 किलोमीटर की यात्रा करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रविवार सुबह जडचर्ला से पदयात्रा शुरू की और उनके 22 किलोमीटर का सफर तय करने की उम्मीद है. तेलंगाना में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का यह पांचवां दिन है. राहुल रविवार की पदयात्रा संपन्न करने से पहले शाम को शादनगर के सोलीपुर जंक्शन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने शनिवार रात को जडचर्ला एक्स रोड जंक्शन पर रुकने से पहले 20 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा की थी.
तेलंगाना के 7 लोकसभा और 19 विधानसभा की यात्रा करेंगे राहुल गांधी
यात्रा तेलंगाना के सात लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद यह सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी. वायनाड से सांसद राहुल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थल, मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा का तेलंगाना चरण आरंभ करने से पहले राहुल ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की थी. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.