कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी अपने उफान पर है, वहीं कांग्रेस ने भी अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है. आपको बताएं की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक दौरे पर हैं वो आज कई कार्यक्रम मे शामिल हुए. राहुल गांधी ने आज विजयपुरा में एक रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो से पहले राहुल गांधी शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
#WATCH कर्नाटक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विजयपुरा में रोड शो किया। pic.twitter.com/d9VyptGYQd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
वहीं रोड शो के दौरान राहुल ने कहा हमारी सरकार आने के बाद 2 हजार रुपए हर महीने हर महिला को कांग्रेस पार्टी देगी, हर महीने 200 यूनिट बिजली हर परिवार को देंगे, हर महीने 10 किलो चावल हर परिवार के सदस्य को हम देंगे, सबसे जरूरी, हर महीने 3 हजार रुपए हर ग्रेजुएट को हम देंगे और डिप्लोमा वालों को 1500 रुपए देंगे.
हमारी सरकार आने के बाद 2 हजार रुपए हर महीने हर महिला को कांग्रेस पार्टी देगी। हर महीने 200 यूनिट बिजली हर परिवार को देंगे। हर महीने 10 किलो चावल हर परिवार के सदस्य को हम देंगे। सबसे जरूरी, हर महीने 3 हजार रुपए हर ग्रेजुएट को हम देंगे और डिप्लोमा वालों को 1500 रुपए देंगे: विजयपुरा… pic.twitter.com/uLEb5OLz87
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
वहीं, रविवार सुबह हुबली पहुंचने के बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से बागलकोट के कुदालसंगम मैदान पहुंचे. राहुल गांधी कुदालसंगम में बसवा मंडप में बसव जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद दसोहा भवन में प्रसाद ग्रहण किया. बसव जयंती समारोह में हिस्सा लेने को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय (Lingayat) को अपनी तरफ खींचने के पार्टी के प्रयासों को बढ़ावा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.