karnataka Election: महिलाओं को हर महीने 2 हजार और ग्रेजुएट को हर महीने 3 हजार रुपये, राहुल गांधी ने किया वादा

राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के विजयपुरा में एक रोड शो किया, वहीं रोड शो के दौरान राहुल ने कहा हमारी सरकार आने के बाद महिलाओं को हर महीने 2 हजार और ग्रेजुएट को हर महीने 3 हजार रुपये देगी कांग्रेस साथ ही राहुल ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा भी किया.

By Abhishek Anand | April 23, 2023 8:24 PM

कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी अपने उफान पर है, वहीं कांग्रेस ने भी अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है. आपको बताएं की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक दौरे पर हैं वो आज कई कार्यक्रम मे शामिल हुए. राहुल गांधी ने आज विजयपुरा में एक रोड शो किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. रोड शो से पहले राहुल गांधी शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


कांग्रेस का चुनावी वादा 

वहीं रोड शो के दौरान राहुल ने कहा हमारी सरकार आने के बाद 2 हजार रुपए हर महीने हर महिला को कांग्रेस पार्टी देगी, हर महीने 200 यूनिट बिजली हर परिवार को देंगे, हर महीने 10 किलो चावल हर परिवार के सदस्य को हम देंगे, सबसे जरूरी, हर महीने 3 हजार रुपए हर ग्रेजुएट को हम देंगे और डिप्लोमा वालों को 1500 रुपए देंगे.


बसव जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए राहुल 

वहीं, रविवार सुबह हुबली पहुंचने के बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से बागलकोट के कुदालसंगम मैदान पहुंचे. राहुल गांधी कुदालसंगम में बसवा मंडप में बसव जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद दसोहा भवन में प्रसाद ग्रहण किया. बसव जयंती समारोह में हिस्सा लेने को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय (Lingayat) को अपनी तरफ खींचने के पार्टी के प्रयासों को बढ़ावा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version