23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हम डरने वाले नहीं’, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से गुस्से में कांग्रेस

जब लोग देश से अरबों रुपये लेकर भागे और राहुल गांधी ने उन पर टिप्पणी की तो उन्हीं को सजा दी जा रही है. भगोड़ों के खिलाफ सरकार चुप्पी साधे बैठी है. जानें क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराये जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके बाद कांग्रेस गुस्से में है. कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया मामले पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेंगे. हम डरने या चुप नहीं रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया हैं. यह भारतीय लोकतंत्र… ओम शांति…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा

इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी देश के सामने सच्चाई रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानहानि मामले में बड़ी जल्दीबाजी में फैसला लिया गया. यह इतना बड़ा मामला नहीं था, जिसमें इतनी तत्परता दिखाने का काम किया गया. जब लोग देश से अरबों रुपये लेकर भागे और राहुल गांधी ने उन पर टिप्पणी की तो उन्हीं को सजा दी जा रही है. भगोड़ों के खिलाफ सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

Also Read: Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, मानहानि मामले में 2 साल की सजा के बाद बड़ा फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि ये किसी समाज के संबंध में नहीं है जो लोग पैसे लेकर भागे, जैसे ललित मोदी, नीरव मोदी और विजय माल्या वे क्या पिछड़े समाज से थे? ये लोग ऐसी अनुभूति बना रहे हैं कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के बारे में बोला है.

राहुल गांधी ने अदाणी पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे थे

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि जब राहुल गांधी ने अदाणी पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे थे उसी समय से इन्होंने इस प्रकार साजिश राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए शुरू कर दी थी. मोदी सरकार के मंत्रियों ने कई बार राहुल गांधी के खिलाफ गलत आरोप लगाए. लोकसाभ में राहुल गांधी को बोलने का और अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया. ये साफ-साफ भाजपा सरकार के लोकतंत्र विरोधी और तानाशाह वाले मनोभाव को दर्शाता है.

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा है. ये सरकार भगोड़ों को पकड़कर लाने में असमर्थ नजर आ रही है. इस सरकार में लोग पैसे लेकर देश से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मोदी जी का मन साफ होता और हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदाणी के घपले नहीं होते तो क्या कोई प्रधानमंत्री इस बात पर चर्चा करने से पीछे हटता. राजीव गांधी पर भी आरोप लगा था लेकिन वे बेदाग निकले. 7 बार लोकसभा में JPC हो चुकी है, फिर ये क्यों डरते हैं?

कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गयी. वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं. हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे. लड़ाई जारी है….

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी. गहलोत ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है. भाजपा ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी.राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी.

मोदी सरकार की प्रतिशोध की नीति

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना मोदी सरकार की प्रतिशोध की नीति का उदाहरण है. भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है और मोदी सरकार को यही हजम नहीं हो रहा. उन्हें लग रहा है कि राहुल गांधी का मुंह बंद करना होगा क्योंकि अगर उन्हें बोलने दिया गया तो BJP सरकार से बाहर हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें