राहुल गांधी के हॉस्टल दौरे पर बवाल, DU प्रशासन सख्त, कहा- यूनिवर्सिटी को न बनाएं राजनीति का अखाड़ा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय हॉस्टल दौरे को लेकर बवाल छिड़ गया है. डीयू ने दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता के एक छात्रावास में अचानक और अनधिकृत दौरे से सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई, और विश्वविद्यालय के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिल्ली विश्वविद्यालय हॉस्टल दौरे को लेकर बवाल छिड़ गया है. दौरे को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सख्त हो गया है. DU प्रशासन ने कहा है कि हॉस्टल को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं. छात्रावास के दौरे को लेकर विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा कि हम विश्वविद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
On Congress leader Rahul Gandhi's visit to a men's hostel at Delhi University, the University's Proctor Rajni Abbi says, "We don't want to make the University a political arena. So all these things will not be allowed in the university and we will take action against whoever is… https://t.co/M9IWg3EMMY
— ANI (@ANI) May 6, 2023
राहुल गांधी का छात्रावास में दौरा अनधिकृत-डीयू: वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस नेता के एक छात्रावास में अचानक और अनधिकृत दौरे से सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई, और विश्वविद्यालय के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा ना हो-डीयू: गौरतलब है कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को स्नातकोत्तर छात्रावास का दौरा किया था. कांग्रेस नेता ने छात्रों से बातचीत की और उनके साथ भोजन किया. डीयू ने एक बयान में कहा कि इस दौरे से कई छात्रों को दोपहर के भोजन के दौरान दिक्कतें हुईं और उनके लिए गंभीर सुरक्षा चिंता पैदा हो गई.
बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे राहुल गांधी: डीयू ने कहा कि छात्रावास प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. डीयू ने कहा, राहुल गांधी, कई बाहरी लोगों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के पांच मई को दोपहर के भोजन के समय स्नातकोत्तर छात्रावास में अचानक और अनधिकृत रूप से प्रवेश कर गए. डीयू ने कहा, इससे कई छात्रों को दोपहर के भोजन के दौरान दिक्कतें हुईं जो भीड़ के साथ गांधी के प्रवेश से उत्पन्न अव्यवस्था से नाराज हो गए.
Also Read: Jammu Kashmir: राजनाथ सिंह ने राजौरी में आर्मी बेस कैंप का किया दौरा, सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा
इस तरह से दाखिल होना छात्रावास में रहने वाले छात्रों और उनके लिए भी सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा करती है. डीयू ने यह भी कहा, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी आवश्यक कदम उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो.
भाषा इनपुट के साथ