Jammu-Kashmir Election 2024: ‘मैंने अपनों को खोया’, क्या लोगों को याद रहेगा राहुल गांधी का वो भावुक भाषण
Jammu-Kashmir Election 2024: राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर की जनता से काफी उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा करीब दो साल पहले श्रीनगर में खत्म हुई थी. उस वक्त लोगों में काफी उत्साह नजर आया था.
Jammu-Kashmir Election 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दोनों नेता रणनीति तैयार करेंगे. कांग्रेस के ये दोनों दिग्गज इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना भी तलाशेंगे. इसके संकेत राहुल गांधी ने देते हुए कहा है कि गठबंधन होगा लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए होगा.
राहुल गांधी का जोरदार स्वागत श्रीनगर में किया गया. पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक हवाई अड्डे के बाहर कतार में खड़े नजर आए. उत्साहित समर्थकों ने राहुल गांधी की गाड़ी को एयरपोर्ट रोड पर ही रोक दिया, जिससे उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अब सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस यहां कुछ कमाल कर पाएगी? आइए जानते हैं कांग्रेस को क्यों है उम्मीद…
क्यों है कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर से उम्मीद?
दरअसल, भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा करीब दो साल पहले श्रीनगर में खत्म हुई थी. उनकी यह यात्रा 145 दिन चली थी. कांग्रेस नेता ने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी जो कश्मीर तक चली थी. राहुल ने क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 35 मिनट लंबा भाषण दिया था जिससे लोग प्रभावित नजर आए थे. अपने स्पीच में उन्होंने दो बार मोदी, अमित शाह और संघ का जिक्र किया और बीजेपी पर करारा प्रहार किया था.
श्रीनगर में भावुक होकर क्या कहा था राहुल गांधी ने?
यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी ने बहुत ही भावुक स्पीच दिया था. उन्होंने कहा था कि हम जम्मू-कश्मीर में 4 दिन पैदल चले. गारंटी देता हूं कि बीजेपी का कोई नेता ऐसे पैदल नहीं चल सकता है. इसलिए नहीं कि यहां के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, बल्कि इसलिए क्योंकि वे पैदल चलने से डरते हैं. कश्मीरियों और फौजियों की तरह मैंने अपनों को खोया है. यात्रा के समापन समारोह के वक्त श्रीनगर में भारी बर्फबारी हुई थी. इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बहुत ही ज्यादा था.
जम्मू-कश्मीर में कितने साल बाद हो रहे हैं चुनाव?
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं. चुनावी मुकाबले में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना व्यक्त की जा रही है. सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ सकती है. यहां तीन चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर जबकि आखिरी चरण का मतदान 01 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.
Read Also : Jammu-Kashmir Election 2024: राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस करेगी गठबंधन लेकिन…