Rahul Gandhi In Lok Sabha: संविधान, मोहन भागवत, फर्जी वोटर…राहुल गांधी ने चुन-चुनकर मोदी सरकार पर बोला हमला

Rahul Gandhi In Lok Sabha: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने संविधान, मोहन भागवत के आजादी वाले बयान और फर्जी वोटर पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

By ArbindKumar Mishra | February 3, 2025 4:26 PM
an image

Rahul Gandhi In Lok Sabha: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोहन भागवत के आजादी वाले बयान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा- “मोहन भागवत ने कहा कि भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली. आजादी तब मिली जब अयोध्या में राम मंदिर बना.” राहुल गांधी ने कहा- “यह देश संविधान से ही चलेगा. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने संविधान को अपने सिर पर रखा था.” राहुल गांधी जब ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे, तब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद को रोका और कहा- “मेरा आग्रह है कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं और जो बात कर रहे हैं, तथयों के आधार पर करें. तो व्यक्ति सदन के बाहर का है, उसके बारे में चर्चा न करें.”

बेरोजगारी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेराजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा- देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं कोई स्पष्ट जवाब देने में UPA और NDA दोनों की सरकारें विफल रही हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha : लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया, लेकिन फेल हुए पीएम मोदी

राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया पर बोला हमला

राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास किया, लेकिन यह विचार विफल रहा क्योंकि विनिर्माण दर घट गई. राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ की पहल की. यह अच्छा विचार था, प्रधानमंत्री ने प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा.” राहुल गांधी ने मोबाइल फोन दिखाते हुए कहा, “यह मेड इन इंडिया नहीं, बल्कि ‘असेंबल्ड इन इंडिया’ है.”

महाराष्ट्र में कुछ महीनों में 70 लाख मतदाता बढ़ गए: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा – “लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच की कुछ महीनों की अवधि में ही राज्य में हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर मतदाताओं की संख्या बढ़ गई. लगभग 70 लाख नए वोटर अचानक आ गए.” राहुल गांधी ने इसके लिए चुनाव आयोग से आंकड़ा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा- आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए.

बीजेपी कह रही थी संविधान बदल देंगे : राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मुझे याद है कि चुनाव से पहले आप सभी (बीजेपी) ‘400 पार’ कह रहे थे और कह रहे थे कि हम इसे (संविधान) बदल देंगे. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री अंदर आए और उन्हें संविधान के सामने सिर झुकाने पर मजबूर होना पड़ा. यह सभी कांग्रेसियों के लिए गर्व का क्षण था कि हमने प्रधानमंत्री और पूरे देश को समझाया कि कोई भी ताकत संविधान को छूने की हिम्मत नहीं करेगी. मैं जानता हूं कि RSS ने संविधान को कभी स्वीकार नहीं किया.”

Exit mobile version