प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकले तो उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा की ‘मैं पीएम के भाषण से संतुष्ट नहीं, इतने लंबे भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी अदाणी का जिक्र में नहीं किया, उन्होंने कहा की सदन में अदाणी से जुड़े कई सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने एक भी सवाल के जवाब नहीं दिये. इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री अदाणी समूह को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
#WATCH | I'm not satisfied with (PM's speech). No talk about inquiry happened. If he (Gautam Adani) is not a friend then he (PM) should have said that inquiry should be conducted. It's clear that the PM is protecting him (Gautam Adani): Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/uJ8Icuqqr3
— ANI (@ANI) February 8, 2023
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सदन में मंगलवार को दिए गए भाषण के कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, राहुल गांधी बुधवार को जब संसद पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, उनके बयान से शब्दों को क्यों हटाया गया, इसमें क्या आपत्ति थी? राहुल गांधी जिस वक्त संसद पहुंचे, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे. दरअसल, राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर जैसे ही संसद भवन में प्रवेश करने के लिए बढ़े तो बाहर खड़े मीडियाकर्मियों की ओर उन्होंने देखा और कहा, ”मेरे शब्दों को क्यों हटाया गया.” रिपोर्टर उनसे सवाल करना चाह रहे थे लेकिन राहुल गांधी ने दो-तीन दफा यही बात दोहराई कि उनके शब्द क्यों हटा दिए गए.
#WATCH | "Why my words were expunged?," says Congress MP Rahul Gandhi as he arrives in Parliament in the middle of PM's speech during motion of thanks to President's address, in Lok Sabha pic.twitter.com/rIcLV1REHk
— ANI (@ANI) February 8, 2023
इधर पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा की UPA के शासनकाल में हुई घोटालों की वजह से समूचे विश्व में देश की बदनामी हुई. उन्होंने कहा की UPA ने हर मौके को मुसीबत में पलटा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है. एक नेता ने कहा था हार्वर्ड में स्टडी होगी. हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है. इस स्टडी का टॉपिक है द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी.
Some people here have a craze for Harvard studies. During Covid, it was said that there will be a case study on devastation in India. Over the years an important study has been done at Harvard and the subject of the study is the 'Rise and fall of India's Congress Party': PM Modi pic.twitter.com/QRd2OlPOdX
— ANI (@ANI) February 8, 2023