Parliament Session: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- अदाणी को प्रोटेक्ट कर रहे प्रधानमंत्री

लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण पर नाखुशी जताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा की मैं पीएम मोदी के भाषण से असंतुष्ट हूं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अदाणी समूह को प्रोटेक्ट करने का आरोप लगाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 6:41 PM

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद जब राहुल गांधी सदन से बाहर निकले तो उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा की ‘मैं पीएम के भाषण से संतुष्ट नहीं, इतने लंबे भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी अदाणी का जिक्र में नहीं किया, उन्होंने कहा की सदन में अदाणी से जुड़े कई सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने एक भी सवाल के जवाब नहीं दिये. इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री अदाणी समूह को प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.


राहुल ने पूछा ‘मेरे शब्दों को क्यों हटाया गया’

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सदन में मंगलवार को दिए गए भाषण के कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है, राहुल गांधी बुधवार को जब संसद पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, उनके बयान से शब्दों को क्यों हटाया गया, इसमें क्या आपत्ति थी? राहुल गांधी जिस वक्त संसद पहुंचे, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे. दरअसल, राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरकर जैसे ही संसद भवन में प्रवेश करने के लिए बढ़े तो बाहर खड़े मीडियाकर्मियों की ओर उन्होंने देखा और कहा, ”मेरे शब्दों को क्यों हटाया गया.” रिपोर्टर उनसे सवाल करना चाह रहे थे लेकिन राहुल गांधी ने दो-तीन दफा यही बात दोहराई कि उनके शब्द क्यों हटा दिए गए.


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

इधर पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देने के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा की UPA के शासनकाल में हुई घोटालों की वजह से समूचे विश्व में देश की बदनामी हुई. उन्होंने कहा की UPA ने हर मौके को मुसीबत में पलटा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है. एक नेता ने कहा था हार्वर्ड में स्टडी होगी. हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है. इस स्टडी का टॉपिक है द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी.

Next Article

Exit mobile version