14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की पांचवे दिन की Bharat Jodo Yatra शुरू, परसाला जंक्शन से निकली पदयात्रा

सुधाकरन ने कहा कि राज्य में यात्रा के दौरान कम से कम 300 पार्टी कार्यकर्ता गांधी के साथ रहेंगे. राहुल गांधी की यात्रा आधिकारिक तौर पर 11 सितंबर को तिरुवनंतपुरम जिले में प्रवेश करेगी और 14 सितंबर को कोल्लम जिले में प्रवेश करेगी.

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा रविवार की सुबह तिरुवनंतपुरम के परसला से पदयात्रा निकली. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का औपचारिक रूप से स्वागत किया. गांधी ने केरल में यात्रा से पहले ट्वीट किया, शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्त करें, संगठन के माध्यम से शक्ति प्राप्त करें, उद्योग के माध्यम से समृद्धि प्राप्त करें.


के सुधारन ने की यात्रा की अगवानी

केपीसीसी अध्यक्ष के. सुधारन ने कहा कि रविवार सुबह परासला में यात्रा की अगवानी की. सुधाकरन ने यात्रा के संबंध में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यात्रा राज्य के सात जिलों से गुजरेगी और अन्य जिलों के पार्टी कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा, यात्रा हर दिन सुबह सात बजे शुरू होगी और 11 बजे तक चलेगी. यह फिर से शाम चार बजे शुरू होगी और शाम सात बजे तक चलेगी. इस बीच गांधी सभी तबकों के लोगों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे.

14 सितंबर को कोल्लम जिले में प्रवेश करेगी यात्रा

सुधाकरन ने कहा कि राज्य में यात्रा के दौरान कम से कम 300 पार्टी कार्यकर्ता गांधी के साथ रहेंगे. राहुल गांधी की यात्रा आधिकारिक तौर पर 11 सितंबर को तिरुवनंतपुरम जिले में प्रवेश करेगी और 14 सितंबर को कोल्लम जिले में प्रवेश करेगी. यात्रा 17 सितंबर को अलाप्पुझा में प्रवेश करेगी और 21 एवं 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होकर 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी. कांग्रेस की यह यात्रा 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से होकर 28 सितंबर को मलाप्पुरम में प्रवेश करेगी. यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरेगी तथा 3,500 किमी की दूरी तय करेगी.

शनिवार को हुई तमिलनाडु की यात्रा खत्म

गौरतलब है कि राहुल गांधी की यात्रा शनिवार को तमिलनाडु से खत्म हुई. इस दौरान गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा था, हम तिरुवल्लुवर और कामराज की भूमि को अलविदा कह रहे हैं, ऐसे में मैं तमिलनाडु के लोगों को भारत जोड़ो यात्रा को दिए गए अपार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें