15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पहले पीएम को गले लगाया और मारी आंख, अब संसद में फ्लाइंग किस’, जानें केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने क्या कहा

राहुल गांधी के खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने ईरानी पर 'राहुल-फोबिया' से पीड़ित होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इससे बाहर निकलना चाहिए. जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की फ्लाइंग किस के मामले में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि संसद और देश का अपमान करना कांग्रेस की आदत है. राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस देकर संसद का अपमान किया. पहले उन्होंने संसद में पीएम मोदी को गले लगाया और आंख मारी और अब उन्होंने फ्लाइंग किस किया.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सदन से निलंबन पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को जो किया वह बहुत गलत था… वे क्या कहना चाहते थे? आपको देश की 140 करोड़ जनता देख रही है. ये भाजपा या सरकार का अपमान नहीं है, आप संसद का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सदन के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाती है. इस बारे में टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

क्या है मामला

आपको बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर संसद के भीतर ‘अभद्र व्यवहार’ का आरोप लगाए जाने के बाद अपने नेता का बचाव किया. पार्टी की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी कभी महिलाओं का अपमान नहीं करते हैं और भाजपा उन पर ‘अशोभनीय’ आरोप मढ़कर मणिपुर हिंसा से ध्यान भटकाना चाहती है. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लोकसभा में ‘फ्लाइंग किस’ की भाव-भंगिमा प्रदर्शित करते हुए महिला सांसदों के प्रति अभद्र व्यवहार दिखाने का आरोप लगाया. इसके बाद बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

Also Read: ‘पीएम मोदी चाहते हैं नॉर्थ-ईस्ट जलता रहे’, मणिपुर हिंसा पर राहुल गांधी ने बोला तीखा हमला

कांग्रेस नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने ईरानी पर ‘राहुल-फोबिया’ से पीड़ित होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इससे बाहर निकलना चाहिए. टैगोर ने कहा कि स्मृति ईरानी ‘राहुल फोबिया’ से ग्रस्त हैं और उन्हें इससे बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि स्मृति ईरानी जी, आपको अपनी नौटंकी बंद करनी चाहिए. 78 दिन तक जब तक वो भयावह वीडियो नहीं आया तब तक मुंह से एक शब्द नहीं फूटा था. आपका यह नकली आक्रोश और पाखंड बेशर्मी का एक नया मानक है. किसी के पास इस नाटक के लिये वक्त नहीं है.

Also Read: 5 ऐसे पल जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर बोला जोरदार हमला, देखें वीडियो

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी भी राहुल गांधी का बचाव करते नजर आईं. उन्होंने कहा कि मैं दर्शक दीर्घा में थी और उन्होंने (राहुल गांधी ने) स्नेह व्यक्त करते हुए ऐसा किया. वे (बीजेपी) प्यार को स्वीकार नहीं कर सकते.

ऐसा लग रहा ‘भारत माता’ अब हो गया असंसदीय शब्द : राहुल

राहुल ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उनके द्वारा दिये गये वक्तव्य के कुछ अंश सदन की कार्यवाही से हटाये जाने को लेकर गुरुवार को कहा कि ऐसा लग रहा है कि अब देश में ‘भारत माता’ शब्द असंसदीय हो गया है. राहुल ने पीएम मोदी के मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर उन पर निशाना साधा था और दावा किया था कि प्रधानमंत्री इस राज्य को हिंदुस्तान (का हिस्सा) नहीं समझते.

अधीर रंजन निलंबित, मामला विशेषाधिकार समिति के पास

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा पीएम मोदी को लेकर की गयी अशोभनीय टिप्पणियों व उनके आचरण के कारण गुरुवार को उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया. साथ ही उनके खिलाफ इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया. संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सदन में पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें