Loading election data...

Rahul Gandhi Interview: राहुल गांधी ऐसी लड़की से करेंगे शादी, पहली नौकरी में जानें कितनी मिली थी सैलरी

rahul gandhi interview: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी से जब पूछा गया कि शादी आप कब करेंगे? तो इसका जवाब बहुत ही सामान्य होते हुए उन्होंने दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कोई सही लड़की मिलेगी, तो शादी कर लूंगा. हर सवाल का जवाब दिया राहुल ने..देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | January 22, 2023 5:45 PM

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं और यह यात्रा इनदिनों अपने अंतिम पड़ाव पर है. यात्रा अभी जम्मू-कश्मीर में है. इस दौरान उन्होंने एक खास इंटरव्यू दिया जो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू को कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया है. इंटरव्यू में राहुल गांधी कई तरह के सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं. आइए राहुल गांधी से किये गये सवाल और उनके कुछ मजेदार जवाब पर नजर डालते हैं…

खाने में क्या पसंद है खाने में?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब पूछा गया कि आपको खाने में क्या पसंद है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं हर चीज खा लेता हूं. मेरे सामने जो भी चीज परोया जाता है, उसे मैं खा लेता हूं. हालांकि, मुझे कटहल और मटर की सब्जी अच्छी नहीं लगती है. जब मैं घर पर होता हूं तो खाने पीने को लेकर काफी सजग रहता हूं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं है. आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा जन्म कश्मीरी पंडित के घर में हुआ, जो उत्तर प्रदेश आ गये थे. पापा के पिताजी पारसी थे. तो घर का खाना भी सामान्य होना स्वभाविक है.

शादी के बारे में क्या बोले राहुल गांधी

शादी के बारे में भी राहुल गांधी से सवाल किया गया. उनसे जब पूछा गया कि शादी आप कब करेंगे? तो इसका जवाब बहुत ही सामान्य होते हुए उन्होंने दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कोई सही लड़की मिलेगी, तो शादी कर लूंगा. हां…एक ही शर्त है कि लड़की इंटेलिजेंट होनी चाहिए. उन्होंने अपने माता-पिता की शादी के बारे में कहा कि ये शानदार जोड़ी रही. इसलिए विवाह के बारे में उनके ख्याल बहुत ऊंचे हैं. वे भी ऐसा ही किसी जीवनसाथी की तलाश में हैं.


राहुल गांधी को भी आता है गुस्सा

राहुल गांधी को जब गुस्सा आता है तो वे क्या करते हैं ? जी हां..जब ये सवाल उनसे किया गया तो उन्होंने कहा कि ज्यादा गुस्सा आने पर वे एकदम चुप हो जाते हैं या फिर कहते हैं कि डोंट डू डैट…इसका मतलब है कि ऐसा मत करो…उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक तपस्या की तरह है. भारत की संस्कृति में तपस्या का बड़ा महत्व है. यही वजह है कि किसी भी काम को करने में आनेवाली कठिनाइयां एक तरह की तपस्या है.

पहली नौकरी राहुल गांधी ने कहां की

पहली नौकरी और सैलरी के बारे में जब राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि मैने अपनी पहली नौकरी लंदन में की थी. उस वक्त उन्हें जो सैलेरी दी जाती थी, वह तब के हिसाब से बहुत थी. कंपनी का नाम राहुल गांधी ने ‘मॉनिटर’ बताया जहां उन्होंने नौकरी की थी. कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्हें सबसे पहली सैलरी चेक से मिली थी. उन्होंने बताया कि तब वे किराये के मकान में रहते थे. इसलिए उनकी सैलरी नहीं बचती थी. राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें वेतन के तौर पर करीब ढाई हजार पाउंड मिले थे, जो उस वक्त के हिसाब से बहुत ज्यादा कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version