गोवा के फेल्सो बीच पहुंचे राहुल गांधी, मछुआरों से की मुलाकात, केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गोवा दौरे पर हैं. गोवा में उन्होंने मछुआरों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 1:45 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गोवा दौरे पर हैं. गोवा में उन्होंने मछुआरों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि, जब यूपीए सरकार सत्ता में थी उस समय इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे.

उन्होंने आगे कहा कि, आज पेट्रोल और डीजल के दाम इंटरनेशनल मार्केट में जब हम सत्ता में थे उससे काफी कम हैं लेकिन आपको पेट्रोल और डीजल के लिए बहुत ज़्यादा भुगतान करना पड़ता है. उन्होंने बढ़ते तेल के दामों के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार की नीतियों के कारण तेल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं.

गौरतलब है कि अगले साल गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में राहुल गांधी पार्टी का जनाधार बढ़ाने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने राहुल गांधी गोवा दौरे पर हैं. बता दें, यहां राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग समेत कई और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.

बता दें, गोवा पहुंचने के बाद राहुल गांधी का स्वागत मछुआरा समुदाय पारंपरिक लोक नृत्य के साथ किया. राहुल गांधी ने भी मथुआरा समाज के लोगों का आबार प्रगट किया. साथ ही समाज के लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें मदद का भरोसा भी जताया.

Posted by: Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version