Rahul Gandhi in US : राजीव गांधी की तस्वीर के साथ राहुल का स्वागत करने एयरपार्ट पहुंची महिला
Rahul Gandhi in US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं. वहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसका वीडियो सामने आया है.
Rahul Gandhi in US: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं. इस दौरान वॉशिंगटन डीसी और डलास में कई प्रोग्राम में शामिल होंगे. इसके अलावा उनका टेक्सास यूनिवर्सिटी में भी संबोधन होने वाला है. इस बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल का भारतीय समुदाय और भारतीय प्रवासी कांग्रेस के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. वीडियो डलास फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (टेक्सास, यू.एस.ए) का बताया जा रहा है. कांग्रेस के द्वारा जारी वीडियो में एक खास बात यह है कि उसमें एक महिला नजर आ रही है जो राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए राजीव गांधी की तस्वीर के साथ वहां पहुंचीं थीं. आप भी देखें ये वीडियो
Read Also : Rahul Gandhi: राहुल गांधी फिर जाएंगे अमेरिका, सैम पित्रोदा ने बताया, क्या-क्या करने वाले हैं कांग्रेस सांसद
गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया जिससे मैं बहुत खुश हूं: राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डलास में भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया. इससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. अमेरिका पहुंचने की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए राहुल ने कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और गहन बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे.
राहुल गांधी किन कार्यक्रम में होंगे शामिल
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पिछले हफ्ते कहा था कि राहुल अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में विभिन्न लोगों से ‘व्यक्तिगत तौर’ पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा. राहुल राष्ट्रीय प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे, वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे. यह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद राहुल की पहली अमेरिकी यात्रा है.
(इनपुट पीटीआई)