आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहने पर भड़के राहुल गांधी, कहा- आप भारत के मूल मालिक
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद शनिवार को पहली बार केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे. यहां उन्होंने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया. जानें क्या कहा
कांग्रेस इन दिनों अपने कोर वोटर को लुभाने का प्रयास कर रही है. इस क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कहा है कि हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि आपको (आदिवासियों ) प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए. पूरा ग्रह आपके लिए खुला होना चाहिए. हम कहते हैं आदिवासी और दूसरा पक्ष कहता है ‘वनवासी’ और वनवासी शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है. ‘वनवासी’ शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल तक ही सीमित रखता है. उन्होंने कहा कि ‘वनवासी’ शब्द के पीछे भावना यह है कि आप जंगल में हैं और आपको कभी जंगल नहीं छोड़ना चाहिए और यह हमें कतई स्वीकार्य नहीं है. हम इस शब्द को स्वीकार नहीं करते हैं.
#WATCH आपको (आदिवासियों ) प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए। पूरा ग्रह आपके लिए खुला होना चाहिए। हम कहते हैं आदिवासी और दूसरा पक्ष कहता है 'वनवासी' और वनवासी शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है। 'वनवासी' शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल… pic.twitter.com/Nb58TRP5xo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. यहां उन्होंने डॉ. अंबेडकर डिस्ट्रिक्ट मेमोरियल कैंसर सेंटर के नये हिस्से का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है. मुझे बताया गया कि अस्पताल में बिजली कटौती होती थी, जिससे मरीजों और डॉक्टरों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. मुझे उम्मीद है कि यह नई बिजली लाइन इस समस्या को खत्म कर देगी. इसे संभव बनाने के लिए सांसद निधि से योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है.
I am very happy to inaugurate this new part of the hospital. I was informed that the hospital used to experience power cuts, causing inconvenience to patients and doctors. I hope this new electricity line will put an end to this issue.
— Congress (@INCIndia) August 13, 2023
I am happy to contribute 50 lakhs from the… pic.twitter.com/pwBotUr9Ig
वायनाड में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद शनिवार को पहली बार केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे. यहां पार्टी के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां स्वागत स्थल पर एकत्र हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम साढ़े पांच बजे गांधी के पहुंचते ही उनके समर्थन में नारे लगाए. केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूडीएफ के नेताओं ने उनका स्वागत किया.
#WATCH हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, वायनाड, केरल pic.twitter.com/ifwCCnqIWM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने किया हमला
वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर मणिपुर में हिंसा को लेकर संसद में हाल में हुई चर्चा के दौरान इस पूर्वोत्तर राज्य की समस्या का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया. गांधी अपनी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद वायनाड की अपनी पहली यात्रा के दौरान उनके स्वागत के लिए कलपेट्टा में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वह (मोदी) दो घंटे 13 मिनट तक बोले.. वह हंसे … उन्होंने मजाक किया.. वह मुस्कुराए–उनके मंत्रिमंडल ने ठहाके लगाए , मजाक किया और हंसे… उन्होंने खूब मस्ती की.
Also Read: राहुल गांधी ने संसद में दिया ‘फ्लाइंग किस’, BJP महिला सांसदों ने जताई आपत्ति, स्पीकर से कड़ी कार्रवाई की मांगराहुल गांधी की सदन में वापसी
उल्लेखनीय है कि 136 दिनों तक सदन से बाहर रहने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदन में वापसी पिछले दिनों हुई. सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर भी वे बोलते नजर आये थे. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के गुजरात कोर्ट के फैसले को रोक दिया था जिसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता एक बार फिर बहाल हुई. अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया.
24 मार्च को गुजरात में सूरत के मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई थी. उन्होंने साल 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरनेम पर टिप्पणी थी की थी.