Loading election data...

सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार दो दिवसीय वायनाड दौरे के लिए रवाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. केरल के वायनाड में राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर है. लोकसभा सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार शुक्रवार को दिल्ली स्थित अपने आवास से राहुल गांधी केरल के वायनाड स्थित अपने संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना हुए है.

By Aditya kumar | August 12, 2023 8:21 AM
an image

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. केरल के वायनाड में राहुल गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर है. लोकसभा सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार शुक्रवार को दिल्ली स्थित अपने आवास से राहुल गांधी केरल के वायनाड स्थित अपने संसदीय क्षेत्र के लिए रवाना हुए है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी थी.

दो दिनों तक वायनाडमें राहुल गांधी

हालांकि, उनके कार्यक्रम की जानकारी पहले ही दे दी गयी थी. बीते मंगलवार को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वीटी सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि राहुल गांधी 12 अगस्त को वायनाड आएंगे. आगे उन्होंने कहा था कि उनका हम गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने ही बताया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12 और 13 अगस्त यानि दो दिनों के लिए वहां मौजूद रहेंगे. सिद्दीकी ने कहा, “वायनाड के इतिहास में राहुल गांधी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.”

महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बीते मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद अब आगामी 12 और 13 अगस्त को केरल स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘12-13 अगस्त को राहुल गांधी जी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. वायनाड के लोग के इस बात से खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई और उनकी आवाज संसद में लौट आई. राहुल जी सिर्फ एक सांसद नहीं, उनके परिवार के सदस्य हैं.’

राहुल गांधी को उच्चतम न्यायालय से राहत

संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के तीन दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई. उच्चतम न्यायालय ने गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए, मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर, चार अगस्त को रोक लगा दी थी.

‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद मंगलवार को उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित करने का निर्णय किया गया है. सूत्रों ने बताया कि संसद की आवास संबंधी समिति ने इस बारे में निर्णय किया है. राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन स्थित उनका पुराना बंगला फिर से आवंटित किया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘मेरा घर पूरा हिन्दुस्तान है.’

Also Read: मध्य प्रदेश में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे PM Modi, इस दौरे के क्या है मायने ? दिल्ली में बंगला आवंटित

कांग्रेस नेता के करीबी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को संपदा कार्यालय से इस बात की आधिकारिक पुष्टि प्राप्त हुई है कि उन्हें सांसद के रूप में दिल्ली में बंगला आवंटित किया गया है और 12 तुगलक लेन स्थित बंगले की पेशकश की गई है जो उन्हें पूर्व में आवंटित किया गया था. इसमें कांग्रेस सांसद को आठ दिन में जवाब देने को कहा गया है. सोमवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के माध्यम से उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हुई.

जानें क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मार्च में गुजरात की एक अदालत द्वारा मानहानि के इस मामले में दोषी करार दिये जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद 22 अप्रैल को लुटियंस दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था. इस बंगले में वे करीब दो दशक तक रहे. राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए और तीन बार इस सीट से सांसद रहे. उन्होंने 2019 में केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनाव जीता.

Exit mobile version