राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा, बोले राजनाथ सिंह- लंदन में किया गया भारत का अपमान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर उन पर लगातार हमले कर रही है. सत्र के दौरान इस मामले की गूंज आज संसद में भी सुनाई दी.

By Amitabh Kumar | March 13, 2023 11:33 AM

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा दिये गये बयान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए.

राजनाथ सिंह के बयान के बाद लोकसभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गयी. कुछ ऐसा ही नजारा राज्यसभा में भी देखने को मिला. यहां भी राहुल गांधी के बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थिगत करनी पड़ी.

विदेशी जमीन पर भारतवासियों का अपमान किया है राहुल गांधी ने

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं. उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.

Also Read: PM Modi ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लंदन में भारत के लोकतंत्र पर उठाया था सवाल
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर किया हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस ढंग से लोकतंत्र और देश को अपमानित करते हैं, ये टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति जब देश के बाहर प्रधानमंत्री को अपमानित करता है तो वो देश को अपमानित करता है. जो लोकसभा में घंटों तक वक्तव्य दें और विदेश में जाकर कहें कि लोगों को बोलने नहीं दिया जाता, इस पर लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.

झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी को जितना समय दिया गया था उससे ज्यादा वो बोले हैं, फिर कैसे बोलते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता. उन्होंने भारत के बाहर भारत का कितना अपमान किया. मेघवाल ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए दूसरे देश से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. ये भारत का, भारत के लोकतंत्र का और संसद का अपमान है. वो झूठ बोलकर इस देश का अपमान क्यों कर रहें?

Next Article

Exit mobile version