कौन हैं राहुल गांधी? पीएम मोदी को बहस का न्योता देने पर बीजेपी का जोरदार हमला
Lok Sabha Election: पीएम नरेंद्र मोदी को बहस का न्योता देने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने सवाल किया है कि आखिर कौन हैं राहुल गांधी?
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस के लिए दो पूर्व न्यायाधीशों और एक प्रतिष्ठित नागरिक के निमंत्रण का स्वागत किया और कहा कि उन्हें या पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को ऐसी चर्चा में भाग लेने में खुशी होगी. कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें भाग लेंगे. इसके बाद बीजेपी नेता राहुल गांधी पर हमलावर नजर आ रहे हैं.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता तेजस्वी सूर्या ने मामले पर सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी कौन हैं ? पीएम मोदी उनसे बहस क्यों करें? उन्होंने एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी नहीं हैं, INDIA गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें. पहले वो खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करवा के दिखाएं. राहुल गांधी पहले कहें कि वह अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेंगे और फिर पीएम मोदी को बहस के लिए बुलाएं. तब तक, हम किसी भी बहस में उनका मुकाबला करने के लिए अपने BJYM प्रवक्ताओं को भेजेंगे.
Read Also : Lok Sabha Election: ‘अरविंद केजरीवाल ने माना मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री’, सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के सीएम पर कसा तंज
राहुल गांधी ने क्या कहा कि छिड़ गई बहस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक शेयर पोस्ट किया. उसमें उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना दृष्टिकोण देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है. कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन बी. लोकुर, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत पी. शाह और एन. राम को अपना जवाब शेर किया, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर प्रमुख चुनावी मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित करने का काम किया था.