सरकारी आवास खाली कर रहे हैं राहुल गांधी, सामान ले जाते दिखा ट्रक, संसद सदस्यता हो गई है रद्द

मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को उन्होंने सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी को घर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था.

By Pritish Sahay | April 14, 2023 5:59 PM

Rahul Gandhi: संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं. आज यानी शुक्रवार को उनके घर से सामान ट्रक लेकर निकलता दिखा. बता दें, मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को उन्होंने सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी को घर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था.

गौरतलब है कि राहुल गांधी को हाउस कमेटी ने आवास खाली करने को लेकर एक नोटिस दिया था. जिसके कहा गया था कि वो एक महीने के अंदर अपना आवास खाली कर दें. इधर, राहुल राहुल गांधी ने लोकसभा सेक्रेटरी को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि वो बीते चार बार से लोकसभा में चुने हुए सदस्य रहे हैं. इस कारण यहां काफी अच्छा समय बिता. आपने जो भी कहा मैं उसका पालन करूंगा.

बता दें, राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. राहुल की टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था. 2019 की टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में सुनवाई करते हुए सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनायी थी. सजा के ऐलान के बाद संसद से राहुल गांधी की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इसके बाद उन्हें अपना सरकारी आवास खाली कराने का नोटिस मिला था.

Next Article

Exit mobile version